सेंट्रल डेस्क : जर्मनी के मैनहेम शहर में सोमवार को एक कार सवार व्यक्ति ने कार्निवल परेड के दौरान अपनी गाड़ी भीड़ में घुसा दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने घटना के संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया है, लेकिन हमले या हादसे की पूरी जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटनास्थल से दूर रहने और अपने घरों के अंदर रहने की अपील की है।
पुलिस प्रवक्ता स्टीफन विल्हेम ने बताया कि यह घटना मैनहेम के परेडप्लाट्ज इलाके में दोपहर लगभग 12:15 बजे हुई। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है, लेकिन उन्होंने इस हमले की प्रकृति के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।
पुलिस ने चेतावनी दी कि इस घटना के कारण लोगों की जान को खतरा हो सकता है। मैनहेम शहर की आबादी 3,26,000 है, और यह स्थान फ्रैंकफर्ट से लगभग 85 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।
इससे पहले, जर्मनी में कार्निवल परेड के दौरान आतंकी हमलों की आशंका को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर थी। इस्लामिक स्टेट से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कोलोन और नूर्नबर्ग में परेड पर हमले की धमकी दी गई थी।