Home » Road Accident in Latehar : ऑटो और पिकअप की टक्कर, एक की मौत, सात घायल

Road Accident in Latehar : ऑटो और पिकअप की टक्कर, एक की मौत, सात घायल

ऑटो और सवारी गाड़ी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को तुरंत बाहर निकाला गया।

by Rakesh Pandey
-road- accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। घटना लातेहार थाना क्षेत्र के ओरिया गांव के समीप तीखे मोड़ पर उस वक्त हुई जब गारू से आ रहा एक ऑटो और विपरीत दिशा से आती सवारी पिकअप वैन की सीधी टक्कर हो गई।

कैसे हुआ हादसा :

ऑटो गारू की ओर से आ रहा था और लातेहार की तरफ बढ़ रहा था। तभी एक तीखे मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही सवारी गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को तुरंत बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस और इलाज की व्यवस्था :

लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े के निर्देश पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस से लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ. रुचिका के नेतृत्व में प्राथमिक इलाज किया गया। एक घायल को मृत घोषित कर दिया गया।

घायल व्यक्तियों की पहचान :

संदीप उरांव (गारू थाना क्षेत्र निवासी), मनीता कुमारी ,कोमल कुमारी, सुमंती देवी और बाकी तीन घायलों को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया।

चश्मदीद का बयान :

घटना में घायल जूनियर उरांव ने बताया, “सवारी गाड़ी बहुत तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे यह टक्कर हुई। पूरी गलती पिकअप चालक की है।”

चिकित्सा और पुलिस की स्थिति :

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रुचिका ने बताया कि घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

Read Also- MGM Hospital Incident : मंत्री जी! एमजीएम अस्पताल में अभी इससे भी बड़े हादसे का इंतजार है…?

Related Articles