Home » ओएनजीसी का मुनाफा पहुंचा 11,500 करोड़ के पार

ओएनजीसी का मुनाफा पहुंचा 11,500 करोड़ के पार

by Rakesh Pandey
ONGC's Profit
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/ONGC’s Profit: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन ने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। मार्च में समाप्त वित्तीय वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 78 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसमें कंपनी का मुनाफा बढ़कर 11,526.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,478.23 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर ओएनजीसी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में मामूली बढ़ोतरी हुई, जो पिछली तिमाही में 11,104.50 करोड़ रुपये था।

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ऑयल एंड गैस एक्सप्लोरेशन कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से आय में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की, जो 1.66 लाख करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1.64 लाख करोड़ रुपये दर्ज की गई थी। मार्च में समाप्त तिमाही के लिए ओएनजीसी का एबटिडा पिछले वर्ष की इसी अवधि के 15,752 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,772 करोड़ रुपये हो गया।

ONGC’s Profit: कंपनी शेयरधारकों को देगी ढाई रुपये डिविडेंड

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए शेयरधारकों को 2.50 रुपये के अंतिम डिविडेंड देने का एलान किया है। कंपनी का कहना है कि यह 9.75 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के अलावा 3,145 करोड़ रुपये बैठता है। इससे पहले फरवरी 2024 में कंपनी ने 4 रुपये के अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की थी, जबकि नवंबर 2023 में कंपनी ने 5.75 का अंतरिम डिविडेंड दिया था।

वहीं, शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 278.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 68.45 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। शेयर का 52 वीक हाई 292.95 रुपये है। अब आज की बात करें, तो आज यानी मंगलवार को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी 22,500 के नीचे गिरावट के बीच खुला है।

इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार को बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। ऑयल इंडिया का मुनाफा 13% से बढकर 2029 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवेन्यू 2% से बढकर 5757 करोड़ रुपये रहा। वहीं, बोर्ड ने 2 पर 1 शेयर की मंजूरी भी दी है।

 

Read also:- चैंबर अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को सौंपा चार सूत्री मांगपत्र, मांगा जमशेदपुर के लिए एयरपोर्ट 

Related Articles