सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। गम्हरिया थाना क्षेत्र के टायो कॉलोनी में मंगलवार को एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पुत्र मनसा दास ऑनलाइन मोबाइल गेमिंग की गंभीर लत का शिकार था। इसी लत के चलते उसका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका था। मृतक 55 वर्षीय रामा नाथ दास है। वह टीजीएस के कर्मचारी थे और हाल ही में ईएसएस लेने के बाद घर पर ही रह रहे थे।
धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला, शव के पास बैठा रहा आरोपी
मंगलवार को मनसा दास ने घर में रखी दावली (धारदार हथियार) से अपने पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला इतना क्रूर था कि पिता के सिर, शरीर के कई हिस्सों और यहां तक कि गुप्तांग को भी काट डाला गया। घटना स्थल का दृश्य इतना भयावह था कि पुलिसकर्मी भी सिहर उठे।
हत्या के बाद आरोपी फरार नहीं हुआ, बल्कि अपने पिता के क्षत-विक्षत शव के पास ही बैठा रहा। सूचना मिलने पर गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को बिना किसी विरोध के गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास
एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि मनसा दास लंबे समय से मोबाइल गेमिंग का आदी था और सामाजिक रूप से अलग-थलग रहने लगा था। करीब तीन साल पहले उसने छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास भी किया था।
पारिवारिक हालात भी तनावपूर्ण थे। मृतक की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है, जबकि पारिवारिक विवाद के कारण पुत्रवधू अलग रह रही थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

