Home » बीडीएम का परिचालन 12 से, डाउन ट्रेन की समयसारणी से यात्री असंतुष्ट

बीडीएम का परिचालन 12 से, डाउन ट्रेन की समयसारणी से यात्री असंतुष्ट

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेदिनीनगर : रेलवे कार्यों के विभिन्न कारणों से लंबे समय से बंद पड़ी बरकाकाना से वाराणसी ईएमयू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन नंबर 03359/03360 का परिचालन रविवार से किये जाने की सूचना जारी की गयी है। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने जारी सूचना में कहा है कि इस ट्रेन को चालू करने के लिए सभी स्टेशनों के यात्रियों की आवाज़ उठती रही है। दिसंबर 2022 से ही यह ट्रेन नहीं चल रही है।

इस पर पलामू के खासकर हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के लोगों ने ट्रेन को चालू कराने को लगातार मांग करते आ रहे हैं। सांसद ने कहा है कि रेल उपभोक्ता की मांग, जरुरत व समस्याओं को संसद में भी उन्होंने उठाया है। इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, डीडीयू व धनबाद के मंडल प्रबंधक की पहल पर इस ट्रेन को फिलहाल 11 जून से चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड ने लिया है।

यह ट्रेन वाराणासी न जाकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से बरकाक़ाना तक चलेगी। अप में यह ट्रेन तो पूर्ववत समयानुसार चलेगी, पर डाउन में जो संशोधित समय सारणी जारी की गयी है। उसे अनुपयोगी बताकर असंतुष्ट यात्रियों ने कहा कि इसी समय में दो अन्य ट्रेनों का परिचालन पूर्व से ही होता आया है। यह ट्रेन पलामू जिला क्षेत्र में प्रवेश करते ही रात के साये से गुजरेगी, जिससे आम यात्रियों को किसी भी दृष्टिकोण से लाभप्रद नहीं दिखता।

रेल उपभोक्ताओं का कहना है कि एक ही रेक से अप और डाउन ट्रेन का परिचालन समय से चलाना कतई संभव भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के प्रति सांसद को त्वरित पहल करने की जरुरत है।

असंतुष्टि का मुख्य कारण

यात्रियों की असंतुष्टि की ओर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि रेलवे के पूर्व निर्धारित समयानुसार 03360 नंबर की वाराणासी से बरकाकाना को जाने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान 10.48-10.48 बजे, नबीनगर रोड 11.40-11. 42 बजे, जपला 12.01-12.03 बजे, हैदरनगर 12.10-12.12 बजे, मोहम्मदगंज 12.28-12. 30 बजे, गढ़वा रोड 14.30-14. 35 बजे और डालटनगंज में 15. 23-15. 25 बजे है। जबकि विशेष परिस्थिति में रेलवे ने जो संशोधित समय सारणी जारी की है। उसमें इस ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान 19.10-19.12 बजे, नबीनगर रोड 20.03-20.05 बजे, जपला 20.22-20. 24 बजे, हैदरनगर 20.31-20.33 बजे, मोहम्मदगंज 20.49-20.51 बजे, गढ़वा रोड 22.10-22.15 बजे और डालटनगंज में 23.03-23.05 बजे की गई है।

दोनों समय सारणी में व्यापक बदलाव किये जाने के बाद करीब आठ घंटे का अंतराल हो गया है। इससे दिन में खासकर गरीब तबके के यात्रियों की रेलयात्रा पूर्ववत ही दुर्लभ माना जा रहा है। रेलयात्रियों ने कहा कि सांसद की पहल पर इस ट्रेन को चालू किया जाना तो खुशी की बात है।

Related Articles