अमृतसर: भारतीय सेना की 15 इन्फेंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने सोमवार को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ अभी समाप्त नहीं हुआ है, केवल स्थगित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया, तो अगली बार भारत की ओर से विनाशकारी जवाब मिलेगा।
‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का विकराल रूप बाकी है: मेजर जनरल शेषाद्रि
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मेजर जनरल शेषाद्रि ने कहा कि “याद रहे, ऑपरेशन सिन्दूर केवल स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं। इसका विकराल रूप अभी बाकी है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को भारतीय सेना की क्षमताओं और जानकारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। भारतीय बलों को पाकिस्तान की कमजोरियों, दबाव बिंदुओं और सामरिक खामियों की पूरी जानकारी है।
‘अगर हालात बिगड़े तो पाकिस्तान का पूर्ण विनाश संभव’
मेजर जनरल शेषाद्रि ने कहा कि यदि हालात बिगड़ते हैं तो हम पाकिस्तान को पूर्ण विनाश की ओर धकेल देंगे। भारतीय सेना आधुनिक हथियारों और बहुस्तरीय लड़ाकू क्षमताओं से लैस है और हर परिस्थिति में जवाब देने के लिए तैयार है।
भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की भूमिका अहम
इस अवसर पर सेना ने अमृतसर में आकाश मिसाइल प्रणाली और L-70 एयर डिफेंस गन का प्रदर्शन किया, जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार इन प्रणालियों ने स्वर्ण मंदिर सहित पंजाब के संवेदनशील क्षेत्रों को पाकिस्तान के संभावित ड्रोन और मिसाइल हमलों से सुरक्षित रखा। यह प्रदर्शन भारत की मजबूत वायु रक्षा क्षमता को रेखांकित करता है।
आत्मनिर्भर भारत और रक्षा स्वदेशीकरण पर जोर
मेजर जनरल ने कहा कि भारतीय सेना आधुनिकीकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 2025 को सुधारों का वर्ष घोषित किया गया है। भारतीय सेना ‘मेक इन इंडिया’ पहल को प्राथमिकता दे रही है। सेना प्रमुख ने इस दशक को परिवर्तन का स्थायी दशक घोषित किया है।
बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली: तेज़ और सटीक निर्णय की क्षमता
मेजर जनरल शेषाद्रि ने बताया कि भारतीय सेना के पास एक हर मौसम, हर समय सक्षम बहुस्तरीय वायु रक्षा अवधारणा मौजूद है।
इसमें शामिल हैं:
दिन-रात निगरानी प्रणाली
टारगेट ट्रैकिंग रडार
मिसाइल व बंदूक प्रणाली का संयोजन
स्वदेशी ‘आकाश’ प्रणाली से सभी संसाधनों का एकीकरण
यह संरचना तेज़ निर्णय लेने और सटीक निशाना साधने में सहायक है, जिससे किसी भी हवाई खतरे का तुरंत और प्रभावी रूप से मुकाबला किया जा सकता है।
भारत की सैन्य शक्ति – वैश्विक पहचान
भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने ड्रोन, मिसाइल, माइक्रो UAV और घूमते हथियारों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर अपनी वैश्विक विश्वसनीयता साबित की है। मेजर जनरल शेषाद्रि का यह बयान न केवल पाकिस्तान के लिए एक सख्त संदेश है, बल्कि यह भारत की सीमा सुरक्षा, राष्ट्रीय स्वाभिमान और रणनीतिक प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।