Home » Indian Armed Forces Press Conference : कर्नल सोफिया और Wing कमांडर व्योमिका ने बताया… एयरफोर्स स्टेशनों पर हमले का भारत ने कैसे दिया जवाब

Indian Armed Forces Press Conference : कर्नल सोफिया और Wing कमांडर व्योमिका ने बताया… एयरफोर्स स्टेशनों पर हमले का भारत ने कैसे दिया जवाब

by Rakesh Pandey
press confrance live
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Indian Army Briefing Today Live Updates: सेंट्रल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शनिवार सुबह भारत सरकार ने एक साझा प्रेस वार्ता कर शुक्रवार रात हुई सैन्य घटनाओं की विस्तृत जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी, भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। इस दौरान भारत ने स्पष्ट किया कि वह उकसावे की किसी भी कार्रवाई का जवाब संयम के साथ लेकिन पूरी ताकत से देने में सक्षम है।

पाकिस्तान ने किए 26 लोकेशनों पर ड्रोन हमले: कर्नल सोफिया कुरैशी

भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि शुक्रवार रात पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर गुजरात के नालिया तक 26 स्थानों पर ड्रोन के जरिए हवाई घुसपैठ की कोशिश की। इसके अलावा, शनिवार सुबह 1:40 बजे पाकिस्तान ने पंजाब स्थित एयरबेस पर हाई स्पीड मिसाइल से हमला करने की नाकाम कोशिश की। पाकिस्तान ने इन हमलों में ड्रोन, लंबी दूरी की मिसाइलें, लड़ाकू विमान और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया।

नुकसान पहुंचाने के दावे को बताया ‘झूठा और मनगढ़ंत’

इन हमलों में उधमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा एयरफोर्स स्टेशनों को सीमित क्षति पहुंची है। कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान जानबूझकर नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है और नागरिक विमानों को ‘कवर’ के रूप में उपयोग कर रहा है, जो चिंता का विषय है। साथ ही, सिरसा, सूरतगढ़ और आदमपुर पर नुकसान पहुंचाने के दावे को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए इन्हें ‘झूठा और मनगढ़ंत’ बताया।

भारत का सटीक जवाब: पाकिस्तान के चार एयरबेस तबाह

भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में केवल सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया और आम नागरिकों को नुकसान न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया। उन्होंने बताया कि भारत ने एरियल लॉन्ग प्रिसिजन हथियारों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के पांच प्रमुख सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए।

निशाना बनाए गए पाकिस्तानी एयरबेस:

मुरीद चकवाल एयरबेस

नूर खान रावलपिंडी एयरबेस

रफीकी शोरकोट एयरबेस

रहीम यार खान एयरबेस

इन सभी सैन्य ठिकानों पर किए गए भारतीय हमलों में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। व्योमिका सिंह ने बताया कि यह जवाबी कार्रवाई पूरी तरह से नियोजित थी और इसका उद्देश्य केवल पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को निशाना बनाना था।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी का बयान

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “पाकिस्तान की कार्रवाइयां निरंतर उकसावे वाली रही हैं। भारत ने संयम के साथ संतुलित प्रतिक्रिया दी है। हम किसी भी प्रकार की आक्रामकता का पूरी ताकत और तत्परता से जवाब देने में सक्षम हैं।

Related Articles