कानपुर : भारतीय सेना द्वारा मंगलवार को देर रात पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक की गूंज कानपुर तक सुनाई दी। जैसे ही मीडिया और सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की खबर आई, पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई।
शहीद शुभम द्विवेदी के परिवार ने दी भावुक प्रतिक्रिया
पहलगाम में शहीद हुए कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी के परिवार की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। शुभम की पत्नी ऐशन्या ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर मेरे माथे के मिटे सिंदूर और शुभम के साथ हुई बर्बरता का जवाब है’।
शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने कहा, ‘सेना ने यह दिखा दिया कि वह अपने जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देती’।
शहरवासियों ने TV पर देखा ऑपरेशन, जताई खुशी
देर रात की इस कार्रवाई को लोगों ने उनींदी आंखों से टीवी पर देखा और भारतीय सेना की इस साहसिक कार्रवाई की सराहना की।
आतंकियों को अब समझना होगा – बोले प्रिंसिपल मोइनुल इस्लाम
फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मोइनुल इस्लाम ने कहा, ‘भारतीय लोग अहिंसा में विश्वास रखते हैं, लेकिन आतंक के जवाब में हमारी सेना पीछे नहीं हटती’।
शहर की सुरक्षा बढ़ाई गई
ऑपरेशन सिंदूर के बाद शहर के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घंटाघर बस अड्डा, हवाई अड्डा और अन्य व्यावसायिक व सामरिक महत्व के प्रतिष्ठानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।


