सीतापुर : सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है। जनता की आवाज उठाने वाले लोग अब सुरक्षित नहीं हैं।
बेलगाम हो चुके हैं अपराधी : अजय राय
अजय राय ने यह भी कहा कि जिस रास्ते से वह आए थे, उसी रास्ते पर पत्रकार की हत्या हुई थी, जिससे साफ जाहिर होता है कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया और कहा कि कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के बाद पुलिस टीमें खुलासे के लिए सक्रिय हो गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और घटनास्थल के पास सक्रिय मोबाइल फोन नंबरों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, जिस तरीके से राघवेंद्र की हत्या की गई है, उससे यह साफ लगता है कि आरोपियों को उनकी सटीक लोकेशन की जानकारी थी। पुलिस ने राघवेंद्र के घर से घटनास्थल तक के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा, राघवेंद्र की धान खरीद और जमीनों की हेराफेरी से जुड़े मामलों में शामिल लोगों की भी पुलिस जांच कर रही है।
फोन कॉल आने के बाद घर से निकले थे राघवेंद्र
राघवेंद्र के परिवार का कहना है कि हत्या से पहले उन्हें सीतापुर से एक कॉल आई थी, जिसके बाद वह घर से निकले थे। परिजनों को शक है कि कॉल करने वालों ने राघवेंद्र का पीछा किया और फिर हेमपुर ओवरब्रिज पर उनकी हत्या कर दी। परिवार का यह भी कहना है कि हत्या के बाद बाइक के रगड़ने के निशान और राघवेंद्र के शरीर पर चोटों के कोई साक्ष्य नहीं मिले, जिससे यह जाहिर होता है कि उन्हें पहले रोका गया था। पुलिस अब उनके फोन के पैटर्न लॉक को खोलने के प्रयास में जुटी है।
Read Also: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप