Home » PAHARI MANDIR NEWS: पहाड़ी मंदिर सब-कमेटी की बैठक, पुजारियों के लिए ड्रेस कोड व आईकार्ड अनिवार्य

PAHARI MANDIR NEWS: पहाड़ी मंदिर सब-कमेटी की बैठक, पुजारियों के लिए ड्रेस कोड व आईकार्ड अनिवार्य

RANCHI PAHARI MANDIR: पहाड़ी मंदिर समिति की बैठक में दीपावली पर भव्य दीपोत्सव, पुजारियों के ड्रेस कोड सहित कई अहम निर्णय लिए गए।

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: राजधानी के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में आगामी दीपावली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार को पहाड़ी मंदिर विकास समिति की सब-कमेटी की बैठक सचिव सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार की अध्यक्षता में मंदिर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कुल 20 प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में एक अहम निर्णय यह भी लिया गया कि अब पहाड़ी मंदिर के सभी पुजारी और कर्मचारी निर्धारित ड्रेस कोड और आई-डी कार्ड के साथ ही सेवाएं देंगे। इसके लिए वर्ष में दो बार ड्रेस उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही कार्य प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए पुजारियों और कर्मचारियों का रोटेशन भी लागू किया जाएगा।

सबसे प्रमुख निर्णयों में दीपावली के अवसर पर मंदिर परिसर की भव्य साज-सज्जा के लिए 50 हजार रुपये खर्च की स्वीकृति शामिल है। पूरा परिसर दीपों से जगमगाएगा तथा 19 अक्टूबर को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं 20 अक्टूबर को विशाल दीपोत्सव के माध्यम से मंदिर को रोशनी से नहलाया जाएगा।

अन्य प्रस्तावों में भूमिगत केबल बिछाने के लिए प्राक्कलन तैयार करना, स्टोर निर्माण, पेयजल मशीन के रखरखाव, सीसीटीवी कैमरा में साउंड सिस्टम लगाना, फोटोग्राफर चयन हेतु निविदा निकालना, स्क्रैप बिक्री, विभिन्न मंदिरों में टाइल्स लगाने तथा दर्शनार्थियों की सुविधाओं को बढ़ाने जैसे बिंदु शामिल रहे।

बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष कृष्ण कन्हैया, रश्मिकांत मिश्रा, सुनील माथुर, प्रवीण अग्रवाल, हेमेंद्र सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से कहा कि दीपावली पर्व इस बार पहाड़ी मंदिर में भव्य रूप से मनाया जाएगा  जिससे रांचीवासियों को एक विशेष दिव्य अनुभव प्राप्त होगा।


Related Articles

Leave a Comment