Home » पाकिस्तान में TTP का आतंकी हमला, 7 जवानों की मौत के बाद भड़के जरदारी

पाकिस्तान में TTP का आतंकी हमला, 7 जवानों की मौत के बाद भड़के जरदारी

by Rakesh Pandey
Pak TTP Attack
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। Pak TTP Attack: पाकिस्तान के वजीरिस्तान इलाके में हुए आतंकवादी हमले में 7 जवानों की मौत के बाद पाकिस्तान भड़का हुआ है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि हर शहीद जवान के खून का जवाब आतंकवादियों को देना होगा। रविवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी में बयान में जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान के लोग और उससे सशस्त्र बल एकजुट हैं और एकजुट होकर आतंकवाद का सामना करेंगे। प्रत्येक शहीद जवान के खून का आतंकवादियों को हिसाब देना होगा।

Pak TTP Attack: देश की सीमा की रक्षा कर रहे हमारे बहादुर : जरदारी

इसे पहले शनिवार देर रात जरदारी आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट कर्नल सैयद काशिफ अली और कैप्टन मुहम्मद अहमद बदर के जनाजे की प्रार्थना में शामिल हुए। वहा जरदारी ने जवानों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवादियों को पूरी ताकत से जवाब देने की बात कही। जरदारी ने कहा देश के बहादुर भाई बेटे और दोस्त सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि धरती के बेटों का खून बेकार नहीं जाएगा।

Pak TTP Attack: रावलपिंडी में हुआ अधिकारियों का अंतिम संस्कार

पाकिस्तानी सेना के दोनों अधिकारियों की 5 अन्य जवानों समेत आतंकी हमले में मौत हो गई थी। दोनों अधिकारियों के लिए रावलविंडी में अंतिम संस्कार की प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। जनाजे की प्रार्थना में पाकिस्तानी राष्ट्रपति के साथ ही पाकिस्तानी सेना के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी जनरल साहिर शमशाद मिर्जा, सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर, विदेश मंत्री इसहाक डार और गृह मंत्री मोहसिन नकवी भी शामिल हुए।

Pak TTP Attack: आंतकियों ने उड़ा दी विस्फोटक से भरी गाड़ी

शनिवार को पाकिस्तान के वजीरिस्तान क्षेत्र स्थित मीर अली में सेना की एक पोस्ट पर आतंकवादियों ने हमला बोल दिया था। आतंकी हमले में दो अधिकारियों समेत 7 जवान मारे गए थे। पाकिस्तानी सैनिकों ने शुरुआती प्रयास को नाकाम कर दिया जिसके बाद आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी उड़ा दी। सेना ने बताया था कि जवाबी कार्रवाई में सभी 6 आतंकवादी मारे गए थे।

Pak TTP Attack: पाक राष्ट्रपति बोले- देंगे कड़ा जवाब

वही राष्ट्रपति जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान ने फैसला किया है कि जो कोई भी हमारी सीमा घर या देश में घुसकर आतंक फैलाएगा हम उन्हें कड़ा जवाब देंगे चाहे वह कोई भी हो या किसी भी देश का हो।

Read Also: Russia Election 2024: एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति बने Putin, 88 फीसदी वोट से हुए विजयी

Related Articles