Home » Pakistan Airstrike In Iran: पाकिस्तान ने ईरान पर की एयरस्ट्राइक, हमले में चार बच्चे व तीन महिलाओं की मौत

Pakistan Airstrike In Iran: पाकिस्तान ने ईरान पर की एयरस्ट्राइक, हमले में चार बच्चे व तीन महिलाओं की मौत

by Rakesh Pandey
Pakistan Airstrike In Iran
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

इस्लामाबाद। Pakistan Airstrike In Iran : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ईरान के हमले के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इसमें ईरान के बलूच लिब्रेशन आर्मी के ठिकानों पर हमला किया गया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये कार्रवाई सभी खतरों के खिलाफ देश की रक्षा के लिए की गयी है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि इस हमले में कई आतंकियों को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में चार बच्चों व तीन महिलाओं की मौत हो गयी है। इसमें कोई ईरानी नागरिक नहीं था।

Pakistan Airstrike In Iran : पाकिस्तान ने मिसाइल व ड्रोन हमले के बाद ईरान से अपना राजदूत वापस बुलाया

पाकिस्तान ने एक दिन पहले ईरान द्वारा उसके अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुन्नी आतंकवादी समूह के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए जाने के बाद बुधवार को ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया तथा सभी आगामी उच्च स्तरीय द्विपक्षीय यात्राएं निलंबित कर दी है। ईरानी सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि मंगलवार को पाकिस्तान में बलूच आतंकवादी संगठन जैश-अल-अदल के दो अड्डों पर मिसाइलें दागी गयीं।

उससे एक दिन पहले ईरान के रिवोल्युशनरी गार्ड्स ने इराक और सीरिया में लक्ष्यों को मिसाइलों से निशाना बनाया था। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि पिछली रात ईरान द्वारा बिना उकसावे के पाकिस्तान की संप्रभुता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन किया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून तथा संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उद्देश्यों एवं सिद्धांतों का उल्लंघन है। यह गैर कानूनी कार्रवाई बिल्कुल अस्वीकार्य है और उसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता।

Pakistan Airstrike In Iran: पाकिस्तान भी कार्रवाई की तैयारी में

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान को इस अवैध कृत्य का जवाब देने का हक है। इसके परिणामों की पूरी जिम्मेदारी ईरान पर होगी। उसने कहा कि पाकिस्तान ने ईरान सरकार तक यह संदेश पहुंचा दिया है।

विदेश कार्यालय ने कहा कि हमने उसे यह भी सूचित कर दिया है कि पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला किया है और यह भी कि ईरान यात्रा पर गये पाकिस्तान में ईरान के राजदूत फिलहाल न लौटें। हमने उन सभी उच्च स्तरीय यात्राओं को भी निलंबित करने का निर्णय लिया है जो चल रही हैं या आने वाले दिनों के लिए पाकिस्तान एवं ईरान के बीच निर्धारित की गयी हैं।

ईरानी मिसाइल हमले को लेकर भारत ने दी सधी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए ईरान के घातक मिसाइल हमले पर अपनी संयत एवं सधी हुई प्रतिक्रिया में भारत ने बुधवार को कहा कि वह देशों द्वारा अपनी आत्मरक्षा में की जाने वाली कार्रवाइयों को वह समझता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह ईरान और पाकिस्तान के बीच का मामला है और इस बात पर जोर दिया कि भारत आतंकवाद के प्रति कत्तई बर्दाश्त नहीं करने की नीति से समझौता नहीं करेगा। उन्होंने दोहराया कि यह ईरान और पाकिस्तान के बीच का मामला है।

प्रवक्ता ने पाकिस्तान में ईरानी मिसाइल हमले पर मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में कहा कि जहां तक भारत का सवाल है, आतंकवाद के प्रति हमारी अब तक कत्तई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रही है। देश अपनी रक्षा के लिए जो कार्रवाई करते हैं, उसे हम समझते हैं। ईरान ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक आतंकवादी समूह के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले के बाद विवाद गहरा गया है।

 

 

 

READ ALSO:

जानिए कौन हैं कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी? जिनकी संस्था पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया है सख्त एक्शन

Related Articles