Home » विश्वकप में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला

विश्वकप में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क : ICC Men’s Cricket World Cup 2023: एक दिवसीय विश्वकप में सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका पाकिस्तान मंगलवार को विश्व कप में जूझ रही एक अन्य टीम बांग्लादेश से भिड़ेगा। बांग्लादेश करो या मरो के इस मुकाबले में लगातार चार मैच में हार के क्रम को तोड़ने का प्रयास करेगा। वही पाकिस्तान के चार अंक हैं और वह अब अधिकतम छह अंक और जुटा सकता है जिससे लीग चरण के बाद उसके 10 अंक हो सकते हैं। दो टीम पहले ही 10 या इससे अधिक अंक जुटा चुकी हैं जबकि इनके अलावा तीन और टीम पाकिस्तान से आगे हैं। ऐसे में पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जगह बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा।

निगाहें खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर पर

आज दर्शकों की निगाहें पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम और रिजवान पर रहेगी। बाबर आजम की फॅार्म टीम और दर्शकों के लिए चिंता का विषय है। अगर आज बाबर अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो एक बार फिर पाकिस्तान की टीम वापसी कर पाएगी। इसके अलावा बांग्लादेश की बात करें तो ये टीम ज्यादातर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर निर्भर है, अगर शाकिब फॅार्म में रहते हैं तो बांग्लादेश मैच में पकड़ बना सकती है, इसके अलावा तेज गेंदबाज शाहीन भी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत का सबब बन सकते हैं।

पांच हार के बाद बांग्लादेश को जीत की तलाश

दूसरी तरफ शाकिब अल हसन की अगुआई वाली बांग्लादेश की टीम में भी सब कुछ सही नहीं है। टीम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं। नीदरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में टीम के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से चार दोहरे अंक में भी पहुंचने में नाकाम रहे जिससे 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 142 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है। टीम के छह मैच में एक जीत से सिर्फ दो अंक हैं और 10 टीम की तालिका में वे नौवें स्थान पर चल रहे हैं।

4 अंको के साथ 7वें पायदान पर है पाकिस्तान

जिस तरह से लगातार 4 मैचों में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है उसके बाद टीम के फैंस काफी निराश हैं। अंक तालिका में पाकिस्तान इस वक्त 4 अंको के साथ 7वे पायदान पर है। इस विश्वकप से पहले पाकिस्तान की टीम नंबर-1 वनडे टीम थी, लेकिन फिलहाल टीम काफी मुश्किलों से जूझ ही है, लिहाजा टीम के लिए आज के मैच में जीत मानसिक तौर पर कुछ राहत जरूर दे सकती है।

दोनों टीमों ने अब तक 6-6 मुकाबले खेले हैं। इसमें पाकिस्तान को 2 मैचों में जीत मिली और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं बांग्लादेश ने सिर्फ एक मैच जीते हैं और 5 में उसे हार मिली है। इन टीमों की हालात तो ऐसी अब नहीं लग रही है कि वो सेमीफाइनल में पहुंच पाएंगे, लेकिन इन टीमों की कोशिश यह जरूर होगी कि वह बेहतर तरीके से इस टूर्नामेंट का समापन करें। भारतीय धरती पर यह पहला मौका होगा जब वनडे में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा।

पाकिस्तान के संभावित 11 खिलाड़ी

अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस राउफ

बांग्लादेश के संभावित 11 खिलाड़ी

लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन,शाकिब अल हसन, मुश्तफिकुर रहीम, महमदुल्लाह, मेंहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुश्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम

Related Articles