Home » पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप ट्रॉफी जीती, फाइनल में भारत को 128 रन से हराया

पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप ट्रॉफी जीती, फाइनल में भारत को 128 रन से हराया

by Rakesh Pandey
Pakistan Won, Pak A vs India A, Cricket Update, Pakistan won the Emerging Asia Cup trophy, defeating India by 128 runs in the final
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क,नई दिल्ली : पुरुष इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ए का सामना पाकिस्तान ए से हुआ। कोलंबो में खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ए 128 रनों से हार गई। भारतीय कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 352/8 रन बनाए थे।

तैयाब ताहिर ने 71 गेंदों में 108 रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में 224 रन पर सिमट गई। अभिषेक शर्मा को छोड़कर भारत का कोई भी बल्लेबाज 50+ का स्कोर नहीं बना सका। अभिषेक ने 51 गेंदों में 61 रन की पारी खेली।

फाइनल में मिली हार इस संस्करण में टीम इंडिया की पहली हार

फाइनल में हार इमर्जिंग एशिया कप के इस संस्करण में टीम इंडिया की पहली हार रही। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई-ए को आठ विकेट से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने नेपाल को नौ विकेट से हराया। तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। यह मैच यश ढुल की टीम ने आठ विकेट से जीता। साई सुदर्शन ने शतकीय पारी खेली थी। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 51 रन से हराया था। भारत को टूर्नामेंट में एकमात्र हार पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मिली।

पाकिस्तान का अब तक का सफर

वहीं, पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेपाल को चार विकेट से हराया। दूसरे मैच में पाकिस्तान ने यूएई को 184 रन से हराया। भारत से तीसरे मैच में हार मिली थी। इसके बाद वापसी करते हुए सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका-ए को 60 रन से हराया। अब फाइनल में भारत को हराकर ग्रुप स्टेज में मिली हार का बदला भी ले लिया।

पाकिस्तान ने लगातार दूसरा खिताब जीता

पाकिस्तान का यह इमर्जिंग एशिया कप का लगातार दूसरा खिताब है। इससे पहले यह टूर्नामेंट 2019 में खेला गया था। तब पाकिस्तान ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। पाकिस्तान लगातार दो बार यह खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है। उनसे पहले श्रीलंका ने ऐसा किया था।

श्रीलंका ने 2017 और 2018 में लगातार दो बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता था। 2013 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। पहले संस्करण में भारत ने सूर्यकुमार की कप्तानी में खिताब जीता था। अब तक कुल पांच संस्करण खेले गए हैं।टीम इंडिया सिर्फ एक बार (2013) ही जीत पाई है। वहीं, श्रीलंका और पाकिस्तान ने दो-दो बार खिताब जीते हैं। इससे पहले टीम इंडिया 2018 में भी श्रीलंका से फाइनल में हार गई थी।

भारत ने 2013 में इस तरह जीता था खिताब

यश ढुल सूर्यकुमार यादव जैसा कारनामा नहीं दोहरा सके। 2013 में सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ही इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता था। इसके बाद टीम इंडिया 2018 और 2023 में रनर-अप रही।

Related Articles