Home » pakur ci house robbery : पाकुड़ में सरकारी कर्मचारी के घर डाका, हथियारबंद अपराधियों ने लाखों की लूट को दिया अंजाम

pakur ci house robbery : पाकुड़ में सरकारी कर्मचारी के घर डाका, हथियारबंद अपराधियों ने लाखों की लूट को दिया अंजाम

jharkhand Crime News : 20 हथियारबंद अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

by Rakesh Pandey
Jharkhand -crime -news-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पाकुड़ : जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुलपुर गांव में सोमवार रात एक सनसनीखेज डकैती की घटना सामने आई है। 20 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने अंचल निरीक्षक शिवाशीष कुमार के सरकारी आवास को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली। अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और एक रिश्तेदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

jharkhand Crime News : 20 हथियारबंद अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

अंचल निरीक्षक शिवाशीष कुमार ने बताया कि अपराधी भारी संख्या में हथियारों से लैस होकर रात के अंधेरे में घर में घुस आए। सबसे पहले उन्होंने परिवार के एक सदस्य के साथ मारपीट कर उसे कमरे में बंद कर दिया, फिर बाकी सदस्यों को धमकी देकर शांत कराया। इसके बाद घर के लॉकर में रखे लाखों के जेवर और नकद राशि लूट ली। लूटपाट के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए।

एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

घटना के दौरान एक रिश्तेदार को बुरी तरह पीटा गया, जिसके सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस पूरी वारदात से परिवार के सदस्य सदमे में हैं और इलाके में दहशत का माहौल है।

jharkhand Crime News : सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

jharkhand Crime News : थाना प्रभारी का बयान : जल्द होगा अपराधियों का खुलासा

थाना प्रभारी प्रयाग राज ने कहा कि, “अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया है। एक व्यक्ति को सिर पर वार कर घायल किया गया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीम सक्रियता से जांच और गिरफ्तारी में लगी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Read Also-Shravani Fair 2025 : श्रावणी मेला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल, इस नए एप से श्रद्धालुओं की मिलेगी मदद!

Related Articles