Home » Palamu BPM Death : दारूडीह पोस्ट ऑफिस में कार्यरत महिला बीपीएम का फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Palamu BPM Death : दारूडीह पोस्ट ऑफिस में कार्यरत महिला बीपीएम का फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Hindi News : बिलासपुर से परिजनों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और मामले की जांच की जाएगी।

by Rakesh Pandey
Palamu BPM Death :
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड के पलामू जिले में स्थित दारूडीह पंचायत भवन के पोस्ट ऑफिस में कार्यरत ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मधु कुमारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिलासपुर, छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं। मंगलवार सुबह उनका शव उनके किराए के आवास में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Palamu BPM Death : मकान मालिक के परिवार ने देखा शव, पुलिस को दी सूचना

घटना के समय मकान मालिक अपने परिवार के साथ खेत में धान रोपने गए हुए थे। रोज़ की तरह जब मकान मालिक की बेटी नीलम बाला ने मधु को आवाज़ दी और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाज़ा खोलकर देखा गया। अंदर मधु का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों को सूचना देने के साथ-साथ लेस्लीगंज थाना को जानकारी दी गई।

एसआई ने की घटनास्थल की जांच, मौत को बताया संदिग्ध

सूचना मिलने पर लेस्लीगंज थाना से एसआई राजू मांझी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की प्रारंभिक जांच की। उन्होंने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई परिजनों के आने के बाद की जाएगी।

Palamu BPM Death : पोस्ट ऑफिस इंस्पेक्टर और सरपंच भी पहुंचे मौके पर

पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें विभागीय कर्मियों से जानकारी मिली थी। मृतका पिछले आठ माह से उक्त मकान में किराये पर रह रही थीं और कार्य के प्रति बेहद ईमानदार और गंभीर थीं। वहीं स्थानीय सरपंच और परिजनों ने मांग की है कि शव को फंदे से तब तक न उतारा जाए जब तक मृतका के परिजन मौके पर न पहुंच जाएं।

आत्महत्या या हत्या, पुलिस करेगी जांच

फिलहाल मृतका ने आत्महत्या की हैं या उसकी हत्या की गई, यह अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने कहा कि परिजनों के आने के बाद ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और मामले की गहराई से जांच की जाएगी। पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।

Read Also- Gorakhpur News : गोरखपुर में सिपाही की पत्नी ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

Related Articles

Leave a Comment