Palamu (Jharkhand) : पलामू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कार लूटने के लिए चालक का गला काटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Palamu Car Robbery Arrest) कर लिया है। यह घटना 31 अगस्त-1 सितंबर की रात को पाटन थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस ने 23 दिनों की गहन जांच के बाद इस ब्लाइंड केस का खुलासा किया।
बुधवार को एसपी रीष्मा रमेशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 1 सितंबर को हैदरनगर के विनय कुमार ने किशुनपुर ओपी पहुंचकर लूट और मारपीट की जानकारी दी थी। उनकी अर्टिगा कार को कोरियाडीह से बरामद कर लिया गया था।
पुलिस ने तकनीकी सहयोग और गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को मुख्य आरोपी अमित कुमार दुबे उर्फ राजकमल दुबे (28) को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर उसके दो साथी गोलू कुमार (18) और विकास कुमार (19) को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
पेट्रोलिंग टीम के कारण लूटी नहीं जा सकी कार
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि 31 अगस्त की रात वे पड़वा मोड़ पर बैठे थे। तभी विनय कुमार अपनी कार से वहां पहुंचे और साथ में शराब पीने की बात कही। शराब के नशे में उन्होंने कार लूटने की योजना बनाई। उसे घर छोड़ने के बहाने पाटन ले गए, रास्ते में एक दुकान से ब्लेड खरीदा और मौका पाकर विनय के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किया।
वे कार लूटने की तैयारी में थे, लेकिन किशुनपुर ओपी की पेट्रोलिंग पुलिस के कारण सफल नहीं हो पाए। वे विनय को घायल अवस्था में कार में ही छोड़कर उसका मोबाइल फोन और नकदी लेकर फरार हो गए। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी अमित दुबे का पुराना आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ पहले से ही हत्या सहित दो मामले दर्ज हैं।
Read Also: Palamu Police Action : पलामू के पंडवा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह जुआरी गिरफ्तार, भेजे गए जेल