Palamu (Jharkhand) : झारखंड के स्वास्थ्य विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। पलामू जिले के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ने राज्य में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां पहली बार किसी सरकारी सीएचसी में घुटने का सफल ट्रांसप्लांट (टोटल नी रिप्लेसमेंट) किया गया है।
जानकारी मिलते ही डीसी पहुंचे चैनपुर सीएचसी
इस सर्जरी की जानकारी मिलने पर पलामू के उपायुक्त (डीसी) समीर एस. शनिवार को चैनपुर सीएचसी पहुंचे। उन्होंने ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर टीम को बधाई दी और मरीज से मिलकर उसका हालचाल भी जाना।
डॉ. प्रवीण कुमार व उनकी टीम ने किया ऑपरेशन
दरअसल, बिहार के गया निवासी 38 वर्षीय सोनू कुमार का दो साल पहले एक सड़क हादसे में घुटना टूट गया था, जिसके बाद वह ठीक से चल नहीं पा रहे थे। डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ और उनकी टीम ने आयुष्मान भारत योजना के तहत सोनू का सफल ऑपरेशन किया। अब मरीज बेहतर महसूस कर रहा है और उसका घुटना भी मुड़ने लगा है।
सरकारी अस्पतालों पर भरोसा बढ़ाने की अपील
उपायुक्त ने डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था मौजूद है, लोगों को बिना किसी संकोच के यहां इलाज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सफल ऑपरेशन इस बात का सबूत है कि सरकारी अस्पताल भी बड़े ऑपरेशन करने में सक्षम हैं।
मरीज ने डॉक्टरों की टीम के प्रति जताया आभार
मरीज सोनू कुमार ने भी डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. चमन कुमार और डॉ. असीम कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।