- रात के अंधेरे में कमरे में घुसे हमलावर, चीख-पुकार सुनकर बची जान
Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र स्थित छतरपुर में अंधविश्वास और पुरानी रंजिश के चलते एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां गोतिया परिवार के ही तीन लोगों ने एक वृद्ध व्यक्ति को ‘ओझा गुणी’ बताकर गड़ासे से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल वृद्ध को बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MMCH) में भर्ती कराया गया है।
पत्नी ने शोर मचाकर बचाई पति की जान
घायल वृद्ध की पहचान चन्द्रदीप भुइयां के रूप में हुई है। इस संबंध में एमएमसीएच चौकी पुलिस ने उनका बयान लेकर तरहसी पुलिस को आवश्यक जानकारी दी है। चन्द्रदीप भुइयां की पत्नी अनार देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गुरुवार देर रात वह और उनके पति चन्द्रदीप भुइयां कमरे में सोए हुए थे। उसी दौरान उन्होंने तेज आवाज सुनी। जब वह जागीं, तो देखा कि अंता भुइयां, जय राम भुइयां और श्रीराम भुइयां उनके पति पर गड़ासे से वार कर रहे हैं। अनार देवी के चीखने-चिल्लाने और बीच-बचाव करने पर उनके पति की जान बच पाई। उन्होंने बताया कि अगर वह थोड़ा भी लेट हो जातीं, तो उनके पति की गर्दन काट दी जाती।
ओझा गुणी और जमीन विवाद बना रंजिश की वजह
अनार देवी ने बताया कि अंता, जयराम और श्रीराम भुइयां उनके भतीजे लगते हैं और वे गोतिया परिवार से हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई चनेश्वरी भुइयां और उनके परिवार के लोग चन्द्रदीप भुइयां को ओझा गुणी (जादू-टोना करने वाला) मानते हैं। इस अंधविश्वास के कारण पहले भी विवाद हो चुका है और पूर्व में उनकी बहू छवि देवी की पिटाई भी की गई थी।
वृद्ध की पत्नी ने यह भी बताया कि घर पर उस समय केवल वह और उनकी बहू थीं, जो अपने कमरे में थी। हमलावरों ने इसी स्थिति का फायदा उठाकर पुरानी रंजिश के कारण उनके पति की हत्या करने की कोशिश की। महिला ने यह भी स्पष्ट किया कि गोतिया परिवार से उनका जमीन विवाद भी चला आ रहा है, लेकिन मुख्य कारण उनके पति को ओझा गुणी बताकर जान लेने की कोशिश करना ही था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


