Palamu (Jharkhand) : मेदिनीनगर के गांधी मैदान में शनिवार रात आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम के दौरान प्रवेश द्वार पर अप्रत्याशित रूप से हंगामा मच गया। यह विवाद बाउंसरों और पब्लिक के बीच हुआ, जिसने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाउंसरों ने लोगों के साथ हाथापाई की, जिससे मौके पर अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गेट पर बिना पास के लोगों को प्रवेश दिलाया जा रहा था, जिसके कारण विवाद शुरू हुआ। वहीं, पंडाल के अंदर पहले से ही मैदान की क्षमता से कहीं अधिक भीड़ मौजूद थी, जिससे स्थिति और भी खतरनाक हो सकती थी।
गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुआ विवाद
यह कार्यक्रम उस समय हुआ, जब कार्यक्रम स्थल पर झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, पांकी विधायक शशिभूषण मेहता, प्रथम महापौर अरुणा शंकर, पलामू चेंबर के अध्यक्ष आनंद शंकर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। उपस्थित लोगों ने बताया कि अगर मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप नहीं किया होता और बीच-बचाव न किया होता, तो भीड़भाड़ और बढ़ते विवाद के चलते कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस की सूझबूझ से कार्यक्रम शांतिपूर्वक आगे बढ़ा
हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए शक्ति का प्रयोग किए बिना भीड़ को नियंत्रित किया और स्थिति को शांत कराया। पुलिस के सफल हस्तक्षेप के कारण ही यह कार्यक्रम शांतिपूर्वक आगे बढ़ सका। डांडिया नाइट में चर्चित सोशल मीडिया कलाकार अंजलि अरोड़ा ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।