Home » Palamu elephant death : पलामू टाइगर रिजर्व में हाथी की संदिग्ध मौत, विभाग ने शुरू की जांच

Palamu elephant death : पलामू टाइगर रिजर्व में हाथी की संदिग्ध मौत, विभाग ने शुरू की जांच

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व के गारू पश्चिमी वन क्षेत्र में एक जंगली हाथी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। रविवार को वन विभाग को सूचना मिली कि बीसी 10 क्षेत्र में एक हाथी मृत पाया गया है। जानकारी मिलने के बाद विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

कैसे हुई हाथी की मौत?

डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर, वन विभाग ने एक चिकित्सक टीम के साथ मृत हाथी का पोस्टमार्टम करने के लिए घटनास्थल पर पहुँचकर जांच शुरू की। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हाथी की मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।

प्रारंभिक जांच में घटनास्थल पर खून के छीटें मिले हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि हाथियों के आपसी संघर्ष के कारण यह घटना हो सकती है। इस बारे में डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि वन विभाग पूरी तरह से इस घटना की जांच कर रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

कुमारी आशीष ने यह भी बताया कि वन विभाग ने मृत हाथी के शव के आस-पास के क्षेत्रों में और अन्य हाथियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। इस समय विभाग इस केस को गंभीरता से ले रहा है और जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।

Related Articles