Home » Palamu Patan Road Accident : पलामू में ट्रैक्टर की टक्कर से मासूम बच्चे की मौत, पिता गंभीर

Palamu Patan Road Accident : पलामू में ट्रैक्टर की टक्कर से मासूम बच्चे की मौत, पिता गंभीर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • पाटन थाना क्षेत्र के जुड़वा कला गांव में पसरा मातम, तेज रफ्तार ट्रैक्टर बना काल

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के जुड़वा कला गांव में बुधवार को उस वक्त मातम पसर गया, जब एक सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय मासूम कुंदन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कुंदन के पिता, 45 वर्षीय केदार भुइयां भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

परिजनों ने बुधवार को बताया कि यह हृदयविदारक घटना मंगलवार की रात करीब आठ बजे घटित हुई। केदार भुइयां अपने बेटे कुंदन के साथ डालटनगंज से एक टेंपो में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में, जैसे ही वे नौडीहा गांव के पास टेंपो से उतर रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे ईंटों से लदे एक ट्रैक्टर ने दोनों पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया।

ट्रैक्टर की भीषण टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम कुंदन भुइयां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं, पिता केदार भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गए और दर्द से कराह उठे।

घटना की जानकारी मिलते ही पाटन थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कुंदन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। गंभीर रूप से घायल केदार भुइयां को भी तत्काल इलाज के लिए उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी जान बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है। हालांकि, इलाज के बाद भी केदार भुइयां की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

बुधवार दोपहर करीब एक बजे कुंदन भुइयां के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शव को उसके शोक संतप्त परिजनों को सौंप दिया गया। पूरे गांव में इस दुखद घटना से शोक की लहर दौड़ गई है और हर कोई मासूम कुंदन की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त कर रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।

Read Also- JHARKHAND NEWS : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिली यूनिसेफ प्रतिनिधि सिन्थिया मेककेफरी, बच्चों के समग्र विकास पर हुई चर्चा

Related Articles