Palamu: पलामू, गढ़वा और उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करीब 30 ग्राम सोना, 400 ग्राम चांदी, नकदी समेत चोरी के अन्य सामान और वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं। इनकी गिरफ्तारी से तीन राज्यों में दर्ज कुल 14 चोरी कांडों का पर्दाफाश हुआ है।
गिरफ्तार आरोपियों का मास्टरमाइंड मेदिनीनगर शहर के अस्पताल चौक स्थित कुंड मोहल्ला निवासी राजा डोम (23) है। उसके साथ नावाहाता दुर्गा बाड़ी रोड निवासी लक्की डोम (19), साहित्य समाज चौक डोम टोली निवासी आकाश डोम (19), आशु चंद्रवंशी (18) और आकाश की मां सुनिता देवी (45) को पुलिस ने पकड़ा है। हालांकि चोरी की घटनाओं में शामिल राजा की बहन फिलहाल फरार है, जिसके पास भी चोरी के आभूषण होने की जानकारी मिली है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये गिरोह चोरी से पहले घरों की रेकी करता था। लक्की डोम की मौसी का घर उत्तर प्रदेश के दुद्धी थाना क्षेत्र में होने के कारण वहां भी रेकी कर चोरी की गई। वहीं आकाश चोरी के बाद कुछ दिनों के लिए रांची चला जाता था और मामला शांत होने पर दोबारा मेदिनीनगर लौटकर वारदात को अंजाम देता था।
पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि बीते तीन-चार महीनों से चोरी की घटनाएं बढ़ी थीं। तकनीकी सेल की मदद से चोरों की पहचान की गई। गिरोह ने अक्टूबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच चैनपुर थाना क्षेत्र में दो, शहर थाना क्षेत्र में छह, उत्तर प्रदेश के दुद्धी में एक और गढ़वा जिले में पांच चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपित नशे के आदी हैं और चोरी से मिले पैसों का अधिकांश हिस्सा नशे में खर्च कर देते थे। राजा और आकाश 15 अगस्त को ही जेल से बाहर आए थे, जिसके बाद दोबारा चोरी की घटनाएं शुरू कर दीं। राजा पर शहर थाना में छह, लक्की पर एक और आकाश पर दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
छापामारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, शहर और चैनपुर थाना की पुलिस टीम तथा तकनीकी सेल के अधिकारी शामिल थे। आरोपितों की गिरफ्तारी से झारखंड पुलिस ने राहत की सांस ली है।

