Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के शहरी क्षेत्र में सतगावां निवासी 40 वर्षीय जसमुद्दीन अंसारी उर्फ नवाब अंसारी को अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सीता हाई स्कूल के मैदान के नजदीक गेट ग्रील और वेल्डिंग का कार्य करता था।
कर्बला की ओर जानेवाले रास्त में किसी ने बुलाया था
सोमवार को किसी ने उसे फोन कर ब्लॉक परिसर के कर्बला की ओर जाने वाले सुनसान रास्ते में बुलाया। जहां चाकू से उसके सिर और शरीर के कई हिस्से पर चाकू से हमला किया गया। घायलावस्था में शाम करीब पांच बजे पुलिस ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गंभीर स्थिति को देखते हुए सीएचसी से बेहतर इलाज के लिए उसे औरंगाबाद ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जांच व आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है।

 
														
 
	