Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। स्थानीय पुलिस ने पायल मैरेज हॉल में छापामारी कर 314 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पाँच अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कुल मात्रा 235.5 लीटर है, जिस पर ‘For Sale in Haryana Only’ अंकित था। हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) एस. मो. याकुब को गुप्त सूचना मिली थी कि चार-पाँच व्यक्ति दो चार पहिया वाहनों में अवैध शराब भरकर पायल मैरेज हॉल में ठहरे हुए हैं और यह खेप बिहार ले जाई जानी है। सूचना के आधार पर उन्होंने तत्काल पुलिस टीम के साथ मैरेज हॉल में छापामारी की।
दो कार और सात मोबाइल फोन जब्त
छापामारी के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार और एक क्रेटा कार से कुल 314 बोतलें बरामद कीं, जिनमें रॉयल स्टैग की 75, ब्लेंडर्स प्राइड की 105 और रेड लेबल की 134 बोतलें शामिल थीं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पाकुड़ निवासी शुभम कुमार चौबे उर्फ नयन कुमार चौबे, पटना निवासी रघुवीर कुमार और शिवम कुमार उर्फ मेंटल, मोतिहारी निवासी निर्मल कुमार भारती और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला निवासी आशीष पाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध शराब के अलावा दो कार, दो अतिरिक्त नंबर प्लेट और सात एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
हरियाणा से लाकर बिहार में करते थे सप्लाई
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि वे सभी दोस्त हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वे पिछले छह महीने से हरियाणा के फरीदाबाद स्थित इंग्लिश वाइन शॉप (मालिक- अमित कुमार) से शराब लाकर, पटना में बिड्छु सिंह उर्फ अजय कुमार को सप्लाई करते थे, जो इसे बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए पाँचों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे पहले भी जेल जा चुके हैं। हुसैनाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
छापामारी दल में ये थे शामिल
हुसैनाबाद के एसडीपीओ एस. मो. याकुब, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हुसैनाबाद सोनू कुमार चौधरी, एएसआई बबलू कुमार, देवरी ओपी प्रभारी एएसआई मुकेश कुमार सिंह, हुसैनाबाद थाना के एएसआई सुबोध कुमार, एएसआई धर्मेन्द्र सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान।