Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर हुई घोर लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली है। परिजनों का आरोप है कि ‘आर्यन हॉस्पिटल’ में ऑपरेशन के दौरान 50 वर्षीय महिला का आंत कट गया, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई और अंततः रांची में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
जपला-छतरपुर मार्ग जाम व प्रदर्शन
इस गंभीर घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शुक्रवार सुबह 7 बजे से ही जपला-छतरपुर मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सिद्धनाथ पेट्रोल पंप के पास सड़क पर गाड़ियों को टेढ़ा लगाकर और टायर जलाकर प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। प्रदर्शनकारी अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन से मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।
बिहार निवासी थी मृतका
मृतका की पहचान कलावती देवी के रूप में हुई है, जो बिहार के रोहतास जिले के इंद्रपुरी के जयनगरा की निवासी थीं और उनके पति का नाम रामचंद्र बैठा है। कलावती देवी का ऑपरेशन 14 अक्टूबर को हुसैनाबाद के आर्यन हॉस्पिटल में हुआ था।
… और जिंदगी की जंग हार गई महिला
परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के बाद कलावती देवी की स्थिति लगातार बिगड़ती गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में रांची के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। परिजनों ने महिला के इलाज में काफी पैसा खर्च किया, लेकिन कई दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि यह मौत आर्यन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान आंत कटने के कारण हुई है, जो सीधे तौर पर चिकित्सकीय लापरवाही का मामला है।
परिवार में एकमात्र कमाने वाली सदस्य थी मृतका
घटना की सूचना मिलने के बाद हुसैनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और प्रदर्शनकारियों को शांत कराकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है। हालांकि, आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अडिग हैं।
मुआवजे की मांग
इस संबंध में, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम कुमार अंजन ने प्रशासन से संवैधानिक तरीके से मुआवजे की मांग की है। उन्होंने बताया कि मृतका कलावती देवी अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थीं। उनके पति रामचंद्र बैठा लकवाग्रस्त होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं। कलावती देवी की दो बेटियां हैं, जो शादी योग्य हैं।
सड़क से जाम हटाने का प्रयास जारी
विक्रम कुमार अंजन ने तर्क दिया कि यदि प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन मुआवजा देता है, तो ही परिवार अपनी बेटियों की शादी और अन्य आवश्यक कार्यों को पूरा कर पाएगा। फिलहाल, पुलिस प्रशासन और स्थानीय नेताओं की मदद से जाम खुलवाने और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास जारी है


