Home » Palamu Illegal Liquor Seizure : पलामू में फर्जी ट्रेलर से 45 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच

Palamu Illegal Liquor Seizure : पलामू में फर्जी ट्रेलर से 45 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच

by Anand Mishra
Palamu Illegal Liquor Seizure
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। छतरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी ट्रेलर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपए आंकी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के मेवात निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ट्रेलर का चालक बताया जाता है।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शनिवार को इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नागालैंड नंबर का एक ट्रेलर (NL 01L-6869) नावाबाजार से औरंगाबाद की तरफ अवैध शराब लेकर जा रहा है।

पुट्टी की आड़ में शराब तस्करी

सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और ट्रेलर को रोककर पूछताछ की। चालक ने बताया कि वाहन में पुट्टी भरी हुई है। लेकिन शक होने पर पुलिस ने ट्रेलर को थाने लाकर उसकी गहन जांच की। तलाशी के दौरान, वाहन के अंदर पुट्टी के बोरों के नीचे छिपाकर रखी गई हजारों बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद हुईं।

ट्रेलर के रजिस्ट्रेशन व चेसिस नंबर में अंतर

पुलिस ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी से सत्यापन कराने पर यह भी सामने आया कि ट्रेलर का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर अलग-अलग थे, जिससे यह साबित हुआ कि वाहन फर्जी था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा के मेवात जिला निवासी रिजवान (25) के रूप में हुई है।

शराब की खेप समेत ट्रेलर व दो मोबाइल फोन जब्त

बरामद की गई शराब में विभिन्न कंपनियों की बीयर और व्हिस्की शामिल हैं। पुलिस ने ट्रेलर और आरोपी के दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।

Related Articles

Leave a Comment