Home » Palamu News : पलामू में बालू तस्करी के दौरान ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत

Palamu News : पलामू में बालू तस्करी के दौरान ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत

• थाना प्रभारी ने कहा- चालक की लापरवाही से हुई मजदूर की मौत...

by Anand Mishra
Symbolic
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के पाटन स्थित नवाजयपुर थाना क्षेत्र के चुरादोहर बाजार में मंगलवार को देर रात बालू तस्करी के दौरान एक मजदूर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम अजय यादव बताया जाता है। जानकारी के अनुसार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का डाला अचानक पलट गया, जिसकी चपेट में आकर अजय यादव दब गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे डाला के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने किया ट्रैक्टर जब्त

घटना की सूचना मिलते ही नवाजयपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में रखवा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण मजदूर की मौत हुई है।

ट्रैक्टर मालिक बालू माफिया : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि ट्रैक्टर का मालिक स्थानीय बालू माफिया है। हादसे के समय ट्रैक्टर पर बालू लदा नहीं था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच (MMCH) भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles