Home » Palamu Incident : स्कूल से घर लौट रही छात्रा का करकट से गला कटा, गंभीर हालत में रेफर

Palamu Incident : स्कूल से घर लौट रही छात्रा का करकट से गला कटा, गंभीर हालत में रेफर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : जिले में राजकीय मध्य विद्यालय तरहसी से छुट्टी के बाद घर लौट रही वर्ग छह की छात्रा सौम्या कुमारी का गला करकट से कट गया। यह घटना बुधवार को उस वक्त घटी जब छात्रा अपनी सहपाठियों के साथ घर लौट रही थी। घटना के बाद छात्रा को गंभीर हालत में उपस्वास्थ्य केंद्र तरहसी भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया।

लापरवाही के कारण हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार सौम्या कुमारी अपने मामा के घर तरहसी में रहकर पढ़ाई कर रही थी। स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपने घर लौट रही थी, तभी रास्ते में शिव शक्ति इंटरप्राइजेज के दुकानदार शिवकुमार साव सड़क पर करकट लोड करवा रहे थे। लापरवाही से बिना किसी सुरक्षा उपाय के करकट लोड किए जा रहे थे, और अचानक एक करकट लुड़कते हुए छात्रा के गले से टकरा गया, जिससे उसका गला कट गया।

स्थानीय लोगों का आक्रोश, दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

यह घटना देख स्थानीय लोग दंग रह गए और तत्काल पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचित किया। छात्रा को गंभीर हालत में उपस्वास्थ्य केंद्र तरहसी भेजा गया। इस घटना के बाद परिजन एवं स्थानीय निवासियों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। तरहसी भाजपा मंडल महामंत्री अनिल सिंह ने इस लापरवाही पर दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सड़क पर सुरक्षा उपायों की कमी की ओर इशारा करती घटना

इस हादसे ने एक महत्वपूर्ण सवाल खड़ा किया है कि सड़कों पर सामान लोड करते वक्त दुकानदारों को सुरक्षा उपायों का पालन करना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। यह घटना इस बात की ओर भी इशारा करती है कि सड़क पर व्यापारियों और दुकानदारों को सामान लोड करते समय अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए।

Related Articles