पलामू: पलामू जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित करने का फैसला लिया है। यह आयोजन 14 अगस्त को डाल्टनगंज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में होगा।
कोविड के बाद फिर होगी सांस्कृतिक प्रस्तुति की वापसी
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, कोविड महामारी के बाद से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस से पहले होने वाले ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विराम लग गया था। लेकिन इस वर्ष से इनका फिर से आयोजन शुरू हो रहा है।
जिलाधिकारी का निर्देश, होगा भव्य आयोजन
जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरव प्रकाश ने जानकारी दी कि उपायुक्त समीरा एस. के निर्देशानुसार इस बार स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति, नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा देना है।
स्कूलों को आमंत्रण, चयन के लिए स्क्रीनिंग जरूरी
सौरव प्रकाश ने बताया कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। स्कूलों से कहा गया है कि वे अपने छात्रों की टीम तैयार कर कार्यक्रम के लिए भेजें। संभावना है कि लगभग 10 स्कूलों की टीमें भाग लेंगी, जिनका स्क्रीनिंग कमेटी में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा चयन किया जाएगा।
टीमों का मूल्यांकन इन बिंदुओं पर होगा:
• प्रस्तुति की कलात्मकता
• देशभक्ति की भावना
• नैतिकता और अनुशासन
स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल होंगे:
• अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा
• IAS प्रोबेशनर हिमांशु लाल
• जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरव प्रकाश
अनुशासन और गरिमा पर विशेष ध्यान
सौरव प्रकाश ने स्पष्ट किया कि संगीत, गीत और नृत्य प्रस्तुति में कोई भी अशोभनीयता या हल्कापन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गीतों की भाषा, नृत्य की मुद्राएं और प्रस्तुतिकरण पूरी तरह मर्यादित और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होना चाहिए।
प्रस्तुति की समयसीमा, रोशनी और ध्वनि की व्यवस्था
प्रत्येक स्कूल को 4 से 5 मिनट की प्रस्तुति का समय मिलेगा। कार्यक्रम के लिए उचित संगीत, प्रकाश और सजावट की व्यवस्था की जा रही है ताकि यह सांस्कृतिक संध्या युवाओं के लिए प्रेरणास्पद और आनंददायक बन सके।
स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैट्रिक परीक्षा और इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) संकाय के जिला टॉपर्स को भी सम्मानित किया जाएगा।