Palamu : पलामू के पाटन थाना अंतर्गत सखुई गांव में रविवार की देर रात एक बड़ी वारदात सामने आई। व्यवसायी दिना प्रसाद उर्फ धीरेंद्र प्रसाद के घर-दुकान में अर्टिगा कार से पहुंचे पांच डकैत घुस गए। परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट चल ही रही थी कि तभी हालात पलट गए।
लूट के बीच मौका पाकर व्यवसायी दिना प्रसाद एक डकैत पर टूट पड़े और उसे धर दबोचा। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए। हड़बड़ाए बदमाश दो हथियार वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। जबकि, भीड़ ने पकड़े गए डकैत की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद घायल बदमाश को कब्जे में लेकर पहले किशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र और फिर एमएमसीएच के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया।
एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है और दो हथियार बरामद किए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में तीन डकैत घर के अंदर और दो बाहर कार के पास साफ दिखाई दे रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़ा गया डकैत उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। पकड़े गए बदमाश ने पुलिस को सब कुछ बता दिया है। अपने फरार साथियों के नाम भी बता दिए हैं। इसी आधार पर पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

