Home » पलामू के कोयल नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, इलाके में फैला मातम

पलामू के कोयल नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, इलाके में फैला मातम

by The Photon News Desk
Palamu Koyal Nadi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू/ Palamu Koyal Nadi: झारखंड के पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत कादल कुर्मी गांव की रहने वाली दो बच्चियों की मौत कोयल नदी में डूबने से हो गई। मरने वाली बच्चियों की पहचान सखीचंद साव की बेटी प्रिया कुमारी उम्र 9 वर्ष तथा अशोक यादव की बेटी रूबी कुमारी उम्र 8 वर्ष के रूप में की गई है।

Palamu Koyal Nadi

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना से इलाके में चौतरफा मातम फैल गया है।

Palamu Koyal Nadi : कैसे हुई घटना

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को गांव के कुछ बच्चे कादलकुर्मी पंचायत सचिवालय के पास से होकर प्रवाहित होने वाली कोयल नदी में स्नान करने गए थे। इस दौरान दो बच्चियों गहरे पानी में चली गईं। पानी के तेज बहाव के बीच फंसने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई। नदी से वापस लौटे दूसरे बच्चों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।

Palamu Koyal Nadi

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना मिलने पर मोहम्मदगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी के निर्देश पर एएसआई सुबीर किस्कू मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। बच्चियों के मौत की खबर से चौतरफा मातम में बदल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

READ ALSO : गढ़वा के हूर गांव में अवैध हथियार के साथ तीन धराए, छानबीन में जुटी पुलिस

Related Articles