Jharkhand Maiyan Samman Yojna : झारखंड के मंईयां सम्मान योजना के तहत एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज से खातों में राशि का आवंटन शुरू कर दिया जाएगा। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा जिलों को राशि भेज दी गई है। पलामू जिले को 559 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इस योजना के तहत लाभुकों को दो महीने की राशि एक साथ मंजूर कर दी गई है। हालांकि पलामू जिले में फिलहाल लाभुकों के बैंक खातों में केवल एक महीने की राशि ही भेजी जाएगी।
प्रशासन द्वारा प्रत्येक लाभुक के लिए 5000 रुपये की राशि का आवंटन किया गया है, जिसे जिले को अग्रिम रूप से भेज दिया गया है। अब संबंधित विभाग द्वारा निर्देश मिलते ही लाभुकों के खातों में पैसे भेजे जाएंगे।
विभाग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने जानकारी दी कि विभाग को दो महीने की राशि का आवंटन प्राप्त हो चुका है। हालांकि, फिलहाल एक ही किश्त यानी एक महीने की राशि को लाभुकों के खातों में स्थानांतरित किया जाएगा। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को भी राहत
सिर्फ मंईयां सम्मान योजना ही नहीं, बल्कि सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले लाभुकों को भी जल्द राशि प्रदान की जाएगी। विभागीय स्तर पर प्रक्रिया जारी है और जल्दी ही सभी योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को आर्थिक सहायता पहुंचा दी जाएगी।
झारखंड के लिए बड़ी राहत
इस योजना का लाभ सीधे तौर पर महिलाओं को मिलेगा, जिससे उन्हें वित्तीय सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में बल मिलेगा। झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई यह पहल ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों की महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।