Home » Palamu News: पलामू के MMCH प्रबंधन ने दोनों छात्रों का निलंबन लिया वापस, जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन खत्म

Palamu News: पलामू के MMCH प्रबंधन ने दोनों छात्रों का निलंबन लिया वापस, जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन खत्म

Palamu News: छात्रों का कहना है कि उन्‍हें धमकियां दी जाती हैं और करियर खत्म करने की बात तक कही जाती है।

by Reeta Rai Sagar
Medical students protest at Mediniray Medical College in Palamu.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू। पलामू में बुधवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में छात्रों का जोरदार हंगामा हुआ। यह विरोध उस वक्त शुरू हुआ जब कॉलेज प्रशासन की अनुशासन समिति ने दो छात्रों को निलंबित कर दिया। इसके विरोध में करीब 90 इंटर्न और 490 जूनियर डॉक्टर सड़क पर उतर आए और हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट कार्यालय के पास प्रदर्शन किया।

छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के प्रिंसिपल जानबूझकर छात्रों को व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाते हुए उन पर दबाव डाल रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्‍हें धमकियां दी जाती हैं और करियर खत्म करने की बात तक कही जाती है। विरोध प्रदर्शन के चलते मेडिकल कॉलेज की ओपीडी सेवाएं प्रभावित रहीं, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

प्रशासन और छात्रों में सुलह, खत्म हुआ आंदोलन
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पीएन महतो, सुपरिटेंडेंट और सीनियर डॉक्टरों ने छात्रों से वार्ता कर मामले का समाधान किया। संवाद के बाद छात्रों का निलंबन वापस ले लिया गया और फाइन भी खत्म कर दिया गया है।

नियमों का पालन जरूरी: प्रिंसिपल पीएन महतो
मामले के समाधान के बाद प्रिंसिपल पीएन महतो ने छात्रों से नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में छात्रों को बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाना होगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि छात्रों को प्रशासन की ओर से कोई धमकी या डराने का प्रयास नहीं किया गया है।

राज्य सरकार तक पहुंची छात्रों की शिकायत
दूसरी ओर, छात्रों ने राज्य सरकार को एक पत्र लिखकर कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने की मांग की है। राज्य सरकार को लिखे पत्र में छात्रों ने प्रिंसिपल पर करियर खत्म करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

Read Also: Jharia Master Plan: झरिया कोलफील्ड में प्रभावित लोगों का होगा पुनर्वास, केंद्र ने दी नए मास्टर प्लान को स्वीकृति

Related Articles