Palamu (Jharkhand) : पलामू (मेदिनीनगर) में सोमवार की रात एक चौंकाने वाला हादसा हो गया। शहर थाना क्षेत्र के बैरिया टीवी टावर के पास सड़क किनारे खड़ा एक विशाल पीपल का पेड़ अचानक भरभराकर गिर पड़ा। इसकी चपेट में आने से सुधीर कुमार मेहता (40) नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा होते ही आसपास के लोग जमा हो गए, लेकिन पेड़ के नीचे दबे घायल को निकालने में हिचक रहे थे। इसी बीच, घटना की सूचना मिलते ही टीपीओ-3 प्रभारी अजय कुमार गुप्ता और टाइगर मोबाइल के जवान परवेज खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना देर किए घायल को पेड़ के नीचे से निकाला और तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) पहुंचाया।
घायल की हालत स्थिर, परिवार को मिली राहत
अस्पताल में डॉक्टरों ने सुधीर कुमार मेहता का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों ने बताया कि शुरुआत में उनकी हालत गंभीर थी, लेकिन अब वह खतरे से बाहर हैं। इस खबर से उनके परिवार को बड़ी राहत मिली, जो घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए थे। फिलहाल, घायल का इलाज अस्पताल में जारी है।
यह घटना शहर में पुराने और कमजोर पेड़ों को लेकर एक बड़ी चेतावनी है। अधिकारियों को ऐसे पेड़ों की पहचान कर उन्हें हटाने की दिशा में जल्द कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।