Home » Palamu Missing Child Death : पलामू में दो दिनों से लापता बच्चे का कुएं से मिला शव, ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोका, क्या है वजह-पढ़ें

Palamu Missing Child Death : पलामू में दो दिनों से लापता बच्चे का कुएं से मिला शव, ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोका, क्या है वजह-पढ़ें

by Anand Mishra
Palamu Missing Child Death
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र स्थित कुन्दरी गांव के आहर में बुधवार की सुबह एक कुएं से आठ वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया। बच्चे की पहचान गांव के ही रामप्रवेश वर्मा के पुत्र विवेक कुमार वर्मा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह दो दिनों से लापता था। कुएं में शव देखकर परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस इसे हादसा मानकर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ भी बताने की स्थिति में है।

दो दिनों से लापता था बच्चा, ग्रामीणों ने शव उठाने से रोका

पिछले 17 नवंबर को बच्चा घर से खेलने के लिए निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। उसके बाद से बच्चे के परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी क्रम में बुधवार को सुबह करीब सात बजे स्थानीय लोगों ने गांव के आहर में बने कुएं में एक बच्चे का शव देखा। जानकारी होने पर गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर लेस्लीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा। लेकिन, ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया।

उच्चस्तरीय जांच की मांग पर अड़े ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल एक दुर्घटना या हादसा नहीं, बल्कि किसी बड़ी और सुनियोजित हत्या की साजिश हो सकती है। आक्रोशित ग्रामीण उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि जबतक उच्चस्तरीय जांच की मांग पूरी नहीं होगी, तबतक वे शव को आगे की प्रक्रिया के लिए उठाने नहीं देंगे और न ही पुलिस को जांच शुरू करने देंगे।

स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे अधिकारी

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी स्थिति को संभालने और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कानूनी प्रक्रिया शुरू करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, ताकि शव का पोस्टमॉर्टम और आगे की जांच हो सके। बावजूद, ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि आहर में एक साथ कई कुएं बने हुए हैं। सारे कुएं जमीन के बराबर हैं। घटनास्थल के पास पतंग भी मिली है। संभावना है कि पतंग के कारण पैर फिसलने से बच्चा कुएं में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई हो।

Related Articles

Leave a Comment