Home » पलामू में पुरानी अदावत में हुई थी कांग्रेसी नेता की हत्या

पलामू में पुरानी अदावत में हुई थी कांग्रेसी नेता की हत्या

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेदिनीनगर (पलामू): Palamu Murder Case: पूर्व कांग्रेस नेता राजमोहन पोलू की हत्या पुरानी अदावत में साजिशन की गई थी। जबकि उसको बचाने के दौरान बिजली मिस्त्री राकेश कुमार दास बेमौत मारा गया था। पुलिस ने दोनों की हत्या में संलिप्त तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसमें रवि चंद्रवंशी उम्र 27 साल, राहुल चंद्रवंशी उम्र 21 साल (दोनों सगे भाई) पिता स्व. गणेश चंद्रवंशी व विशाल कुमार उम्र 20 साल पिता मनु राम शामिल है। तीनों चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ के रहने वाले है और मृतक के पड़ोसी भी है।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार को एसपी कार्यालय सभागार में पत्रकारों को बताया कि राजमोहन पोलू ने दस साल पहले आरोपित रवि चंद्रवंशी के माता-पिता की पिटाई थी। इसमें उसके पिता का हाथ-पैर टूट गया था। उसके पिता ने आलोक मिस्त्री की हत्या के मामले में राजमाेहन पोलू के खिलाफ गवाहीदी थी।

इस कारण जेल से बाहर आने पर राजमाेहन पोलू उसके परिवार के लोगों को डराते-धमकाते रहता था। बात-बात पर वह उनलोगों पर राइफल तान देता था। घटना के दिन 27 मार्च को भी बिजली तार को लगाने के दौरान विवाद हुआ था। उस दिन राजमाेहन पोलू ने उस पर राइफल तान दिया था लेकिन रवि चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी व विशाल कुमार ने पूर्व से तैयारी कर रखी थी।

विवाद के दौरान रवि चंद्रवंशी ने पोलू पर देसी कट्टा से फायर किया। जो मिसफायर हो गई। उसके बाद तीनों राजमाेहन पोलू से भिड़ गए। धक्कामुक्की के दौरान राहुल चंद्रवंशी ने पोलू से राइफल छीनकर उसके बट से सर पर जोरदार वार किया। जिससे पोलू वहीं पर गिर गया। उसके बाद उसको बचाने के दौरान बिजली मिस्त्री राकेश कुमार दास के सर पर बट से जोरदार वार किया। इससे राइफल का बट टूट गया और वह वहीं पर ढ़ेर हो गया।

उसके बाद तीनों ने राजमोहन पोलू की लाठी, डंडा से काफी देर तक पिटाई की। उसके बाद तीनों वहां से भाग गए। एसपी ने बताया पुलिस ने टूटा राइफल का अग्र भाग, रवि चंद्रवंशी का खून से रंगा जींस व टीशर्ट, सिल्वर रंग का देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक स्मार्टफोन को जब्त किया है। मौके पर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।

 

Read also:- धनबाद के निरसा से दो पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस के साथ मां, बेटे गिरफ्तार

Related Articles