पलामू : झारखंड के पलामू जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आदिम जनजाति परहिया समुदाय की एक गर्भवती महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला को गंभीर हालत में शुक्रवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।
बरवाडीह की रहने वाली थी मृतका
मृतका की पहचान अनिता कुमारी (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पलामू से सटे लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के हेन्देहास गांव की रहने वाली थी। उसके पति का नाम विनय परहिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की गहन छानबीन कर रही है।
घर पर अकेली थी, तभी उठाया खौफनाक कदम
मिली जानकारी के अनुसार, अनिता ने शुक्रवार शाम को जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। उस समय घर पर परिवार का कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था, क्योंकि साप्ताहिक बाजार होने के कारण सभी लोग घर से बाहर गए हुए थे। जब परिवार के सदस्य घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि अनिता बैठी-बैठी अचानक गिर गई। पूछने पर उसने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एमएमसीएच रेफर
परिजन तुरंत अनिता को इलाज के लिए बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MMCH) रेफर कर दिया गया। एमएमसीएच में इलाज के दौरान अनिता ने शनिवार को अपनी अंतिम सांस ली।
भाई ने जताया अनभिज्ञता, शरीर पर मिले चोट के निशान
मृतका के भाई प्रमोद परहिया ने बताया कि अनिता की शादी दो साल पहले विनय परहिया से हुई थी और उसने किसी भी तरह के पारिवारिक विवाद से इनकार किया। उसने बताया कि अनिता का पति 25 दिन पहले ही मजदूरी करके लौटा था और घर पर ही रह रहा था। रात में अनिता के पति ने ही फोन करके घटना की जानकारी दी थी।
हालांकि, शव को देखने के बाद पता चला कि अनिता के हाथ पर चोट के निशान थे और खून भी लगा हुआ था। इससे आशंका जताई जा रही है कि आत्महत्या से पहले उसका किसी से विवाद हुआ होगा। फिलहाल, पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य परिजन इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे रहे हैं। घटना के बाद से अनिता के पति विनय की तबीयत भी बिगड़ गई है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
Also Read: Jharkhand Palamu News : पलामू में सड़क पर उतरे MMCH के जूनियर डॉक्टर, लगाए प्राचार्य के खिलाफ नारे