Home » Palamu Incident : पलामू के रामगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से छह साल की बच्ची की मौत

Palamu Incident : पलामू के रामगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से छह साल की बच्ची की मौत

* बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे बच्चे...

by Anand Mishra
Palamu Lightning Strike Death
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हुटार के मायापुर के चाड़ो गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से मनीता कुमारी (6) नामक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची झुलस गई। दो अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए।

घर से महज 100 मीटर की दूरी पर थे बच्चे

जानकारी के अनुसार, मनीता कुमारी अपने घर के पास कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। अचानक मौसम बिगड़ा और तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए चारों बच्चे घर से महज 100 फीट की दूरी पर स्थित एक नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में मनीता कुमारी और एक अन्य बच्ची आ गईं।

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत बताया

बिजली गिरने के बाद दोनों बच्चियों को तुरंत बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनीता कुमारी (पिता वीरेंद्र भुइयां) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, झुलसी हुई बच्ची का इलाज किया जा रहा है।

परिजनों ने किया पोस्टमार्टम से इन्कार, अंतिम संस्कार

घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार सुबह रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश शाह, समाजसेवी मनोज प्रसाद और मुखिया पति नागेंद्र राम मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने प्रभावित परिवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी, ताकि उन्हें आपदा के तहत सरकारी सहायता राशि मिल सके। हालांकि, मनीता के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद थाना प्रभारी ने लिखित जानकारी लेकर परिजनों को बच्ची का अंतिम संस्कार करने की सलाह दी। शुक्रवार की सुबह बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment