Palamu (Jharkhand) : झारखंंड के पलामू स्थित मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में गुरुवार दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में चैनपुर अंचल कार्यालय के नजीर (Nazir) राकेश कुमार की मौत हो गई। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी को भी चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी पत्नी अब खतरे से बाहर हैं।
बाइक नवाबाजार जाने के क्रम में हुआ हादसा
यह घटना दोपहर करीब 2 बजे तब हुई जब राकेश कुमार और उनकी पत्नी चैनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय आवास से मोटरसाइकिल से अपने घर नावाबाजार थाना क्षेत्र के बसना जा रहे थे। सिंगरा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को तेज टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी राकेश कुमार को तुरंत इलाज के लिए मेदिनी रॉय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृदुभाषी और मिलनसार थे राकेश कुमार
घटना की सूचना मिलने पर सदर सह चैनपुर के अंचलाधिकारी (CO) अमरदीप बल्होत्रा, सदर थाना प्रभारी लालजी एवं अन्य कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की विस्तृत जानकारी ली। सभी कर्मियों ने राकेश कुमार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
चार साल के चैनपुर में थे कार्यरत
अंचल कर्मियों ने बताया कि पिछले चार साल से चैनपुर में कार्यरत राकेश कुमार बेहद मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के थे, और उनके असामयिक निधन से पूरा विभाग मर्माहत है। सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।