Palamu: पलामू जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में मुर्शिदाबाद के रहने वाले फेरी वाले ने खुदकुशी कर ली थी। इस मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। पश्चिम बंगाल की पुलिस ने शनिवार को पलामू पहुंचकर कई लोगों से पूछताछ की है।
गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद के रहने वाले अलाउद्दीन शेख ने विश्रामपुर इलाके में आत्महत्या कर ली थी। उसका शव मुर्शिदाबाद पहुंचा था तो वहां हंगामा हुआ था। इस मामले में हिंसा भी हुई थी। इसी को लेकर मुर्शिदाबाद के बेलडांगा थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहां से थाने के इंस्पेक्टर जांच के लिए आए हैं।
पुलिस ने उस घर का जायजा लिया, जहां अलाउद्दीन शेख रहता था। घर के आस-पास रहने वालों के बयान लिए गए हैं। अलाउद्दीन शेख जिससे बातचीत करता था, उसके बयान लिए गए हैं। बिश्रामपुर थाना पहुंचकर बंगाल पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी देखी। बताते हैं कि अलाउद्दीन शेख कबाड़ की फेरी किया करता था और लोगों से कबाड़ खरीदता था। बदले में उन्हें बर्तन देता था।

