पलामू : मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान और 130 साल पुराने शिव मंदिर की दीवार तोड़े जाने के खिलाफ शुक्रवार को व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और डालटनगंज बाजार को पूरी तरह ठप कर दिया। आक्रोशित व्यवसायियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और ‘नगर निगम तेरी मनमानी नहीं चलेगी’, ‘तोड़ी गई मंदिर की दीवार मरम्मत करनी होगी’ और ‘धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं’ जैसे नारे लगाए।

प्रदर्शन का समर्थन और आक्रोश
इस विरोध प्रदर्शन में डालटनगंज चेंबर ऑफ कामर्स और पलामू जिला व्यवसायी संघ के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने जयभवानी संघ चौक से जुलूस निकाला और नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगें रखी। यहां उन्होंने सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता से मिलकर अपनी समस्याएं साझा की। बैठक में क्षेत्रीय विधायक आलोक चौरसिया भी शामिल थे और उन्होंने व्यवसायियों की मांगों का समर्थन किया।
मांगें और समाधान की दिशा
बैठक में व्यवसायियों ने निगम से कई महत्वपूर्ण मांगें कीं। उन्होंने कहा कि पहले व्हाइट लाइनिंग की जाए, फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, छोटे विक्रेताओं के लिए वेंडर मार्केट बनाने की मांग भी उठाई गई, ताकि उन्हें बिना किसी परेशानी के सड़क से हटाया जा सके। नगर निगम ने इन मांगों पर सहमति जताई और संयुक्त टीम गठित करने की बात कही, जो अतिक्रमण चिन्हित करेगी और व्यवसायियों को नोटिस देकर समय देगी। वहीं, शहर के जाम से मुक्ति के लिए कांग्रेस भवन के पास पांच तल्ला पार्किंग बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया। विधायक आलोक चौरसिया ने यह सुनिश्चित किया कि महिला कॉलेज मार्ग पर चल रहे ग्रीन जोन निर्माण को रोककर सड़क को चौड़ा किया जाएगा।
नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक
सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता ने बैठक के दौरान यह पुष्टि की कि मंदिर की दीवार तोड़ने वाले कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, हालांकि उन्होंने दोषी कर्मचारियों के नाम नहीं लिए। इस बैठक और प्रदर्शन में पूर्व डिप्टी मेयर मंगल सिंह, विनोद उदयपुरी, गणेश गिरि, प्रभात उदयपुरी, पंकज कुमार जायसवाल, शंभु वर्मा, राजेश भगत, अनवर अहमद, जीशान खान, राजीव रंजन समेत हजारों व्यवसायी शामिल हुए।