Home » बिहार में पंचायत उप चुनाव का हो गया ऐलान, 28 दिसंबर को होगा मतदान

बिहार में पंचायत उप चुनाव का हो गया ऐलान, 28 दिसंबर को होगा मतदान

by Rakesh Pandey
बिहार में पंचायत उप चुनाव का हो गया ऐलान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार में पंचायत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 दिसंबर को मतदान होगा। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू होगी और 15 दिसंबर तक चलेगी। इस संबंध में पंचायती राज विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

30 दिसंबर को होगी मतगणना

उप चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 दिसंबर को मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेग। वहीं, वोटों की गिनती का काम 30 दिसंबर को कराया जायेगा। वोटिंग सभी प्रखंडों के मुख्यालय में कराई जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, 16 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। मालूम हो कि आगामी चुनावी प्रक्रिया का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है, जो जनता की भागीदारी को सुनिश्चित करेगा।

निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू

राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी करते ही सभी रिक्त निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता को लागू कर दिया है। यह संहिता राज्य में 30 दिसंबर को मतगणना के समापन होने तक रहेगी। इसका उद्देश्य सभी निर्वाचन प्रक्रियाओं में आदर्शता और संवेदनशीलता को सुनिश्चित करना है। सभी पदों के लिए मतदान इवीएम के माध्यम से किया जाएगा, जो निर्वाचन प्रक्रिया को और भी सुरक्षित बनाए रखने का प्रयास करता है। आयोग इस आदर्श आचार संहिता के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया में सद्भाव, पारदर्शिता और न्याय की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

1675 पदों के लिए होगा उप चुनाव

बता दें कि बिहार में पंचायत के कुल 1675 पद खाली हैं, जिसके लिए उप चुनाव होंगे। पटना जिले में 103 पदों पर उपचुनाव होना है, जिसमें सबसे अधिक पंच के 75 पद हैं। वार्ड सदस्य के 21 और पंचायत समिति सदस्य की तीन सीटें खाली हैं। सरपंच के लिए भी तीन पद रिक्त हैं। गौरतलब है कि बिहार में 2021 में पंचायत चुनाव हुआ था, लेकिन पंच के कई पद खाली रह गए थे। पंच समेत अन्य रिक्त पदों के लिए 2022 में उपचुनाव कराया गया था। इसके बाद भी पंच के कई पदों पर उम्मीदवार ही नहीं मिले। इसलिए पंचायती राज विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने की अनुशंसा की थी।

20 दिसंबर को मिलेगा चुनाव चिह्न

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में रिक्त सीटों को लेकर 9 दिसंबर से नामांकन दाखिल किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गयी है। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक की जायेगी। प्रत्याशियों के लिए 20 दिसंबर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उसी दिन सिंबल भी आवंटित कर दिया जायेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्र जारी कर सभी डीएम को दिए निर्देश

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और जिला निर्वाचन पदाधिकारियों (पंचायत) को सूचित किया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि पंचायत उप चुनावों के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 2 दिसंबर को कर दिया गया है। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अब इस क्षेत्र में उपचुनावों की तारीखों के अनुसार सभी आवश्यक कार्रवाईयाँ पूरी करें, ताकि उपचुनाव संपन्न हो सकें। यह कदम स्थानीय सरकारों की स्थानीय प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुचारित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है और इसका लक्ष्य सुनिश्चित करना है कि चुनाव का संचालन सुचारू रूप से संपन्न हो।

READ ALSO: क्या है लाडली बहना योजना? जिसके कारण भाजपा एमपी में चुनावी बाजी जीत पायी

Related Articles