Home » ‍Bihar Crime News : बिहार में पंचायत के सरपंच की हत्या, रात घर में घुसकर अपराधियों ने बरसाईं गोलियां

‍Bihar Crime News : बिहार में पंचायत के सरपंच की हत्या, रात घर में घुसकर अपराधियों ने बरसाईं गोलियां

‍पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। ड्राइवर से विवाद को लेकर मंगलवार शाम से ही तनाव चल रहा था।

by Rakesh Pandey
bihar firing incident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

समस्तीपुर (बिहार): बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताज़ा मामला समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार देर रात बिशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच सुनील कुमार (35 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

कैसे हुआ विवाद?

मृतक के परिजनों के मुताबिक, ड्राइवर से विवाद को लेकर मंगलवार शाम से ही तनाव चल रहा था। गांव के ही विपिन कुमार और उसके परिवार के साथ सरपंच का झगड़ा हुआ, जो मारपीट तक पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन रात 1 बजे विपिन कुमार ने अपने साथियों के साथ सरपंच के घर पर हमला कर दर्जनों राउंड फायरिंग की और गोली मारकर हत्या कर दी।

गांव में तनाव, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि, पुलिस अधिकारी फिलहाल बयान देने से बच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, आरोपी पक्ष का भी एक युवक मारपीट के दौरान घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए रेफर किया गया है।

Read Also- Patna Firing : गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया पटना, युवक को बीच सड़क पर मारी गोली, CCTV फुटेज आया सामने

Related Articles

Leave a Comment