जमशेदपुर: देश के जाने माने कथा वाचक Pandit Pradeep Mishra जमशेदपुर से सटे डोबो में कथा करने आ रहे हैं। यहां 05 से 09 फरवरी तक कथा का वाचन करेंगे। सीहोर वाले कथावाचक प्रदीप मिश्र झारखंड में पहली बार कथा का वाचन करेंगे।
पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा के आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 20 एकड़ में विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। कथा की शुरुआत होने में महज 4 दिन शेष रह गए हैं।आयोजकों का दावा है कि कथा में झारखंड बिहार, बंगाल, ओडिशा समेत अलग-अलग राज्यों से करीब एक लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे।
Pandit Pradeep Mishra : एक दिन पहले शोभायात्रा
श्री शिवपुराण कथा 05 से 09 फरवरी तक चलेगी। कथा के दो दिन पहले यानी 03 फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें 02 हजार महिलाएं शामिल होंगी। कलश यात्रा सुबह 08 बजे से दोमुहानी घाट से डोबो काजू मैदान तक निकलेगी। पंडित प्रदीप मिश्रा की दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन करेंगे।
110 हजार स्क्वायर फीट में पंडाल:
डोबो में आयोजित शिव महापुराण कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 110 हजार स्क्वायर फीट में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है, जबकि कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन की पार्किंग के लिए 20 हजार स्क्वायर फीट में वृहद पार्किंग बनाई जा रही है। रांची की ओर से आने वालों भक्तों के लिए सृजन हाइट्स के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई। जबकि जमशेदपुर से आने वालों के लिए मरिन ड्राइव नया ब्रिज पार करते ही रोक दिया जाएगा। उनके लिए भी पार्किंग की व्यवस्था भी यहीं की जा रही है।
महिलाएं आभूषण पहनकर न आए
कथा में सुरक्षा के मद्देनजर आयोजनकर्ता रंजीता ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि कथा के दौरान सोने के आभूषण पहनकर न आएं और मोबाइल का उपयोग भी न करें। किसी भी घटना से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लेकिन लोगों को अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी। उन्होंने अपील की है कि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कथा स्थल में नहीं लाएं।
कथा में श्रद्धालु के लिए यह होगी व्यवस्था
:: 110 हजार स्क्वायर फीट काजू मैदान में श्रद्धालुओं के लिए की जा रहीं हैं व्यवस्थाएं।
:: 130 चलित शौचालय बनाए जा रहे हैं।
:: कथा स्थल पर 25 से अधिक बड़े-बड़े एलईडी लगेंगे।
:: श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर पानी के टैंकर और कैन रखी जाएगी, जिसमें पाइप लाइन डालकर एक हजार नल भी लगाए जा रहे हैं।
:: बाहर से कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के रहने के लिए पंडाल में ही व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था उन लोगों के लिए होगी जो होटलों में अपनी व्यवस्था करने में असमर्थ होंगे।
:: 20 चिकित्सा शिविर भी लगेंगे।
:: आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी है।
:: रोजाना तीन हजार लोगों के लिए सुबह का नाश्ता और शाम 06 बजे भंडारा की व्यवस्था रहेगी।
:: पूजा सामग्री बिक्री के लिए दुकानों के लिए जगह चिन्हित की जा रही है।
READ ALSO : इब्राहिम सिकंदर बने मलेशिया के नए राजा, जानिए इनके बारे में..