हेल्थ डेस्क : देश में एक बार फिर से डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। देश के कई राज्यों में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। डेंगू के मच्छर से फैलने वाला वायरल संकमण है। डॉक्टरों के अनुसार डेंगू के चार स्ट्रेन होते हैं। इनमें सबसे खतरनाक डेन 2 है। डेन 2 में हेमरेजिक फीवर और क्लीडिंग का खतरा ज्यादा होता है। मरीज इसमें बेहोशी की स्थिति में चला जाता है। डाक्टरों के अनुसार यह समस्या सब को नहीं होती हैं इसलिए घबराने के बजाय अपने आस पास साफ साफाई पर ध्यान दें, ताकि डेंगू के मच्छर पनप न सकें।
डेंगू अगर दोबारा हो जाता है, तो यह है और भी ज्यादा खतरनाक
डेन 2 तो खतरनाक है ही साथ अगर डेंगू दोबारा हो गया तो यह और खतरनाक है। कुछ मामलों में अस्पताल में भर्ती होना पड़ जाता है। इस स्ट्रेन में हेमरेजिक फीवर का खतरा बढ़ जाता है और शरीर में हीमोग्लोबीन की मात्रा में कमी आने लगती है।
READ ALSO : अब चिकनपॉक्स ने दी दस्तक, बच्चों में बढ़ रहा है संक्रमण, क्या है उपचार ?
डेंगू से बचाव के है कई उपाय
अपने घर या ऑफिस के आस- पास पानी जमा न होने दें। गड्ढों को मिट्टी से भर दें, नालियों की सफाई करें। रूम के कुलर न गमलो को अच्छे से साफ रखें । घर में टूटे-फूटे बर्तन डिब्बे, टायर बोतल ये सब जमा न होने दें । पानी की टंकी को भी अच्छी तरह से बंद कर के रखें क्योंकि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते है। रिपोर्ट के अनुसार 2021 में डेंगू से सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। 2021 मे 9613 मामले देश भर से सामने आए थे, जिनमें 23 लोगों कि मौत हुई थी। इस में टेन 2 के सबसे ज्यादा मामले थे।