

Jamshedpur Crime : गदड़ा में हत्या के मामले में आरोपियों के परिजन पहुंचे एसएसपी ऑफिस, खुद को बताया बेकसूरamshedpur Crime : परसूडीह थाना में 18 मार्च को दर्ज हत्या के एक मामले में गदड़ा के ड्राइवर कालोनी के मनोज कुमार प्रसाद की पत्नी अंजू प्रसाद ने साकची में वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। अंजू देवी का कहना है कि इस कांड में उन्हें और उनके 9 रिश्तेदारों को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया। हाल ही में जमानत पर बाहर आने के बाद भी सूचक सुप्रिया श्रीवास्तव और उसके लोगों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है कि या तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा या किसी और झूठे मामले में फंसा कर फिर से जेल भेजा जाएगा।

प्राथमिकी में लगाए गए आरोप
सूचक सुप्रिया श्रीवास्तव ने प्राथमिकी में लिखा है कि इस साल 17 मार्च की रात करीब 8 बजे जब वह घर पर खाना बना रही थी, तभी शोर सुनकर बाहर निकली। वहां उसने देखा कि उसके पिता संजय श्रीवास्तव पर कई लोगों ने मिलकर हमला किया। प्राथमिकी में अंजू देवी समेत 14 लोगों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने रॉड, ईंट और पत्थर से प्रहार किया तथा घसीटा, जिससे संजय श्रीवास्तव को गंभीर चोट लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अंजू देवी का कहना है कि यह पूरा आरोप गलत है। उन्होंने बताया कि संजय श्रीवास्तव एक शराबी प्रवृत्ति के व्यक्ति थे और उनकी मृत्यु किसी अन्य कारण से हुई है। उन्हें और उनके परिवारजनों को जानबूझकर फंसाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और उचित जांच कराई जाए ताकि निर्दोष लोगों को न्याय मिल सके।


