नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के दौरान आज लोकसभा में देश की सुरक्षा से जुड़े एक बेहद अहम मुद्दे पर चर्चा होगी। दोपहर 12 बजे से पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तार से बहस होगी। माना जा रहा है कि इस चर्चा की शुरुआत खुद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। यह चर्चा कई घंटे चल सकती है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मौजूदगी संभावित है।
16 घंटे तक चल सकती है चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, इस मुद्दे पर करीब 16 घंटे तक बहस चलने की संभावना है। चर्चा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति, उसमें शामिल सेना के जवानों की भूमिका, खुफिया एजेंसियों की जानकारी और भविष्य की तैयारियों पर विस्तार से बात होगी। यह ऑपरेशन देश की सुरक्षा नीति में एक अहम मोड़ माना जा रहा है, इसलिए इसे लेकर सांसदों में भी गहरी रुचि है।
lok sabha Debate Operation Sindoor : कांग्रेस ने अपने सांसदों को तीन दिनों तक उपस्थित रहने का दिया निर्देश
चर्चा के महत्व को देखते हुए विपक्ष भी पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है और उन्हें अगले तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इससे साफ है कि इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी बात मजबूती से रखने वाले हैं।
lok sabha Debate Operation Sindoor : पीएम मोदी की उपस्थिति भी तय
लोकसभा में होने वाली इस महत्वपूर्ण चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति भी लगभग तय मानी जा रही है। उनके बोलने की संभावना को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनके मौजूद रहने से बहस का महत्व और भी बढ़ जाएगा।
देशभर की निगाहें लोकसभा पर टिकीं
देशभर की जनता की नजर आज लोकसभा की इस बहस पर टिकी हुई है। सोशल मीडिया पर भी ‘#OperationSindoor’ और ‘#PahalgamAttack’ जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सरकार इस मंच से सुरक्षा के मोर्चे पर उठाए गए अपने कदमों को लेकर विस्तार से जवाब देगी और विपक्ष सवालों की बौछार कर सकता है।