Home » Parliament winter session: राज्यसभा में धनखड़ ने जयराम रमेश से क्या कहा?

Parliament winter session: राज्यसभा में धनखड़ ने जयराम रमेश से क्या कहा?

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्कः संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। सत्र के तीसरे दिन सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर कुछ कहा, जो बेहद चर्चा में है। धनखड़ ने रमेश पर तंज कसते हुए उनके स्पष्टवादी स्वभाव के बारे में कहा कि जब अनुमति के साथ प्रयोग किया जाता है, तो आपकी आवाज अच्छी लगती है।

परमिशन के साथ आपकी आवाज अच्छी

रमेश की बहस और चर्चाओं के दौरान उनकी सक्रिय भागीदारी पर धनखड़ ने कहा कि मुझे आपसे दो बातें कहनी है। पहला, आप तब बहुत अच्छे होते है, जब आप अपनी कलम का उपयोग करते है। यहां भी (सदन) आपको यही करना चाहिए। आपका वोकल कॉर्ड बेहद अच्छा है, जब आप इसे परमिशन के साथ उपयोग में लाते है।

धनखड़ की टिप्पणी ने संसदीय प्रक्रियाओं का पालन करने और उचित अनुमोदन के साथ बोलने के महत्व को समझाया। इससे सदन में व्यवस्था बनाए रखने और नियमों का पालन करना जरूरी है।

अडानी को जेल भेजो

उधर, सदन में आज सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही अडानी के मामले को लकेर सदन में हंगामा शुरू हो गया। 12 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू हुई और फिर हंगामा होने लगा। विपक्ष की ओर से उत्तर प्रदेश में हुए संभल हिंसा का भी मुद्दा उठा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद के बाहर कहा कि अमेरिका में अडानी पर 2 हजार करोड़ की रिश्वत देने का आरोप है। उन्हें जेल में होना चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार पर अडानी को बचाने का भी आरोप लगाया।

संसद 28 नवंबर तक स्थगित

संसद में हंगामे के कारण आज सदन बमुश्किल आधा घंटा भी ढंग से नहीं चल पाया। हंगामा के कारण लोकसभा की कार्यवाही को 28 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन 10 मिनट में कार्यवाही को आगे बढ़ाना मुश्किल हो गया। बाद में स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दिया।

Related Articles