Jamshedpur Crime : परसुडीह में 5 अगस्त को राजद नेता कन्हैया यादव के बेटे रवि यादव पर हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वालों में घाघीडीह निवासी रेहान खान और कीताडीह निवासी निहाल तिवारी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार निहाल तिवारी को इस घटना का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जिसकी रवि यादव से पुरानी रंजिश थी।पुलिस ने बताया कि कोर्ट में सरेंडर करने वाले दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
इस मामले में पहले ही पुलिस समीर सिंह, संजय वर्मा और विवेक साह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज चुकी है।घटना के दिन रेहान और योगेश एक बाइक से घटनास्थल पहुंचे थे, जिनके पास चाइनीज़ चापड़ और उस्तरा था। वहीं, दूसरी स्कूटी पर समीर पांडु और निहाल तिवारी मौके पर मौजूद थे। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल रवि यादव को टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि उसके शरीर में अभी भी तीन गोलियां फंसी हुई हैं।
Read also – Jamshedpur News : बालू पर प्रतिबंध से थमा निर्माण कार्य, मानगो चौक पर हुआ प्रदर्शन